के ए०आई०एस प्रशिक्षण बेलचांपा में आयोजन में किया गया,8 जून को शुरू हुआ यह अभ्यास वर्ग11 जून को संपन्न हुआ,इस अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक,राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल,क्षेत्रीय संगठन मंत्री (बिहार, झारखंड)निखिल रंजन एवं प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन सहित संगठन के कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया चार दिनों तक चलने वाले इस अभ्यास वर्ग में पूरे झारखंड प्रदेश से लगभग 300 विद्यार्थी ने भाग लिया,ज्ञात हो कि परिषद में अभ्यास वर्ग प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाते हैं ताकि परिषद के कार्यकर्ता संगठन के कार्य पद्धति को सही ढंग से समझ कर उसे शैक्षिक परिसरों और समाज के बीच अपने कार्य पद्धति के माध्यम से आगे बढ़ा सके,अभ्यास वर्ग में कुछ नए दायित्व की भी घोषणा हुई,जिसमें नीलांबर–पीतांबर विश्वविद्यालय संयोजक मंजुल शुक्ला ,विभाग प्रमुख डॉ सत्यदेव पांडे, विभाग संयोजक गोविंद मेहता,विभाग सह संयोजक शशांक चौबे एवं पलामू जिला संयोजक के रुप में सुमित पाठक के नाम की घोषणा की गई
रांची-झारखण्ड-
एसएसपी के निर्देश पर हिंदपीढ़ी, कोतवाली, सुखदेव नगर और रातु थाना क्षेत्र से 8 वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार, बाइक स्कूटी सहित गाड़ी हुआ बरामद।
रांची-झारखण्ड-
60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद के दूसरे दिन भी छात्र संगठनों ने विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने बांस बल्ली से सड़क को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।बंद समर्थकों ने कांके चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक, डोरंडा चौक समेत में कई रोड में प्रदर्शन किया। बंद को लेकर पुलिस पहले से सतर्क दिखी।प्रदर्शन कर रहे जितेंद्र कुमार महतो, संजय महतो को बूटी मोड़ में बंद के दौरान गिरफ्तार कर खेलगांव थाना लाया गया है। शहर में गाड़ियों का आवागमन सामान्य रूप से जारी रहा।
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे बकरी चराने गए हुए थे इसी दौरान वे डैम में नहाने के लिए उतरे और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर लगा पूर्णत: प्रतिबंध बालू उठाव करते पकड़े जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई: जिला खनन पदाधिकारी !
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली एवं पर्यावण,वन एवं जलवायू परिवर्तन मंत्रालय के निर्देश के आलोक में जिले में कैटेगरि वन एवं कैटेगरि टू बालू के उठाव पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य के मॉनसून सत्र की अवधि 10 जून से 15 अक्टूबर तक जिले के सभी बालूघाटों पर से बालू का उठाव पूर्णत: प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि नदी घाटों से पारित आदेश के विपरित बालू का उठाव करते पकड़े जाने पर नियम के तहत संबंधित दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304
अनीता_अल्वारेज,
अमेरिका की एक पेशेवर तैराक हैं जो वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान परफॉर्म करने के लिए स्विमिंग पूल में जैसे ही छलांग लगाई , वो छलांग लगाते ही पानी के अंदर बेहोश हो गई , जहाँ पूरी भीड़ सिर्फ़ जीत और हार के बारे में सोच रही थी वहीं उसकी कोच एंड्रिया ने जब देखा कि अनीता एक नियत समय से ज़्यादा देर तक पानी के अंदर है , एंड्रिया पल भर के लिए सब कुछ भूल गई कि वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता चल रही है , एक पल भी व्यर्थ ना करते हुए एंड्रिया चलती प्रतियोगिता के बीच में ही स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी , वहाँ मौजूद हज़ारों लोग कुछ समझ पाते तब तक एंड्रिया पानी के अंदर अनीता के पास थी , एंड्रिया ने देखा कि अनीता स्विमिंग पूल में पानी के अंदर बेहोश पड़ी है , ऐसी हालत में ना हाथ पैर चला सकती ना मदद माँग सकती , एंड्रिया ने अनीता को जैसे बाहर निकाला मौजूद हज़ारों लोग सन्न रह गए , एंड्रिया ने अनीता को तो बचा लिया , लेकिन हम सबकी ज़िंदगी में बहुत बड़ा सवाल छोड़ गई ! इस दुनियाँ में ना जाने कितने लोग हम सबकी ज़िंदगी से जुड़े हैं कितनों से रोज़ मिलते भी होंगे
शांतिपुरी मेदिनीनगर। मा० सांसद आवास पर मेदिनीनगर शहर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक अविनाश सिन्हा उर्फ छोटू की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 11 जून को केंद्रीय राज्यमंत्री मा० जॉन बारला जी के शिवाजी मैदान में होने वाली जनसभा को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सांसद पलामू ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल है सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय मंत्री का प्रवास हो रहा है। उस दिन केंद्रीय राज्य मंत्री मेदिनीनगर के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मेदिनीनगर मुख्यालय मे आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने में नगर मंडल के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी। स्वागत, कार्यक्रम स्थल मंच एवं भोजन-पानी की व्यवस्था की जवाबदेही प्रमुख कार्यकर्ताओं की होगी। वरिष्ठ नेता शयामनारायण दुबे ने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ है उनके बल पर ही कार्यक्रम सफल होते हैं मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारी भी हर एक कार्यकर्ताओं की है। महा जनसंपर्क अभियान के संयोजक विभाकर पांडे ने कहा कि 30 मई से चलाया जा
रामगढ़ प्रखण्ड -पलामू -झारखण्ड-
पलामू में झारखण्ड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन पहुँचे रामगढ़ प्रखण्ड । पलामू के नावाडीह पंचायत भवन में डीसी ए.दोड्डे , आईजी राज कुमार लकड़ा ,एसपी चंदन सिन्हाने किया स्वागत। माननीय राज्यपाल ने दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ,मौके पर अन्य पदाधिकारी रहें मौजूद ।
पलामू -झारखण्ड-
पलामू में झारखण्ड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने धनबाद रेल हादसे में पलामू के मृतक दो सगे भाइयों के परिजनों को क्षतिपूर्ति लाभ के रूप में चेक प्रदान किया वही मौके पर पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया उन्हें सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी वही अंबेडकर आवास योजना का भी लाभ दिया गया। नावाडीह पंचायत भवन में संवाद कार्यक्रम में शामिल। DP News
पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू दौरे पर पहली बार पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने लहलहे पंचायत भवन में गुरुवार को ग्रामीणों के साथ संवाद किया. उन्होंने जनता से सीधा संवाद में समस्या की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जनता की मूल समस्या को राज्य सरकार स्तर के मामले को रखा जायेगा. संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात कर समाधान निकाला जायेगा. कहा कि संसद में किसानों के मुआवजे से संबंधित बिल लाया गया था, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण वापस करना पड़ा. जिससे किसनों को नुकसान हो रहा है. सही मुआवजा किसानों को नहीं मिल पा रहा है. जमीन मुआवजा मामले में कहा कि नेता को भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए. किसी भी प्रस्ताव का विरोध और सपोर्ट मेरिट के आधार पर करना चाहिए.बिना जमीन लिये किसी क्षेत्र का विकास नहीं हो सकतासंवाद के दौरान पंचायत के एक ग्रामीण ने जमीन मुआवजे के रेट बढ़ाने को लेकर अपनी बात रखी गयी थी. इस पर राज्यपाल ने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जमीन संबंधित पूर्व में लाये गये बिल से किसानों को बाजार मूल्य से चार गुना अधिक लाभ पहुंचना था. लेकिन, कुछ लोगों के विरोध के कारण यह बिल लागू नहीं किया जा सका. वर्तमान में जो राशि सरकार द्वारा दी जा रही है उसे प्राप्त करें. कहा कि बिना जमीन लिए विकास नहीं हो सकता है. इसमें किसान ही सहयोग कर सकते है.जमीन संबंधी परेशानी होने पर अपर समहर्ता कार्यालय में करें शिकायतराज्यपाल महोदय ने कहा कि जमीन संबंधी दर के मामले में किसी तरह की कोई परेशानी हो, तो अपर समहर्ता कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं. उसका समाधान होगा. जिस तरह से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में जमीन का मुआवजा दिया जा रहा है, उसी तरह से झारखंड के लोगों को भी मुआवजा दिया जाए, ताकि किसी भी लोगों को कोई परेशानी न हो सके.राज्यपाल से ग्रामीणों ने किया संवादलहलहे पंचायत के ग्रामीण विवेक त्रिपाठी ने सवाल उठाया कि यहां पानी की काफी समस्या है. पानी नहीं होने के कारण खेती करने में परेशानी होती है. इस सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि पानी को कैसे रिचार्ज किया जायेगा, इस संबंध में सिंचाई विभाग से बात की जायेगी, उसके बाद आप लोगों की समस्या का समाधान किया जायेगा. एक ग्रामीण द्वारा सोन या औरंगा नदी से पानी लाकर मलय डैम में स्टोर करने के सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि इस संबंध में सरकार से बात की जायेगी. संवाद में ग्रामीण धर्मदेव तिवारी ने पावर ग्रिड का मामला उठाया. कहा कि पावर ग्रीड रहने के बाद भी मुफ्त बिजली नहीं मिल रही है. राज्यपाल ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में मुफ्त बिजली नहीं मिल सकती. इसके लिए राज्य सरकार की सहमति जरूरी है. सीएसआर के पैसे का सवाल है, तो इस संबंध में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन को बात कर बताया जायेगा. जो भी सीएसआर के पैसे हैं वो लहलहे पंचायत में ही खर्च किया जाना चाहिए. हॉस्पिटल, स्कूल जैसी सुविधाएं यहां के लोगों को मिलनी चाहिए. उन्होंने झारखंड का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सबसे बड़ी समस्या है कि जमीन की प्रकृति को चेंज करने का कोई नियम नहीं बनाया गया है जिससे यहां के लोगों को परेशानी होती है.केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को मिल रहा लाभराज्यपाल ने कहा कि तुलसीराम और पाठक जी के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिये थे. इस इलाके के लिए सौभाग्य की बात है. कहा कि प्रधानमंत्री ने संपूर्ण विकास कर रहे हैं. विश्व में अर्थव्यवस्था के मामले में भारत पांचवें स्थान पर खड़ा है. यह काफी गर्व की बात है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजना चलायी जा रही है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जो सपना था कि आने वाले दिनों में यहां कोई भी व्यक्ति भूख से नहीं रहेगा. आज केंद्र की सरकार उन गरीबों तक मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है.कोरोना महामारी का जिक्रकोरोना महामारी का जिक्र करते हुए उन्हाेंने कहा कि यह भारत जैसे देश में ही संभव है कि कोरोना वायरस वैक्सीन को विकसित कर यहां के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दिया गया. इतना ही नहीं बाहर के देशों में भी भारत में बनाये गये वैक्सीन का उपयोग किया गया. उन्होंने कहा कि मोदी के नौ साल के कार्यकाल में किसान ने आत्महत्या नहीं किये. संवाद कार्यक्रम में पेंशन योजना, सावित्रीबाई फूले योजना, दिव्यांग को ट्राइसाकिल भी दिया गया. मौके पर पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी रवि आनंद सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
झारखण्ड के राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन पहुंचे पलामू के मेदिनीनगर सदर प्रखंड के लहलहे गाँव। लहलहे पंचायत भवन परिसर में जिला प्रशासन द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर । डीसी ए.दोड्डे और एसपी चंदन सिन्हा ने राज्यपाल का किया स्वागत। माननीय राज्यपाल ने दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ । मौके पर अन्य पदाधिकारी रहें मौजूद।राज्यपाल लहलहे के ग्रामीणों से कर रहे हैं संवाद,पानी, बिजली, NH मुआवाजा सहित कई तरह क़े ग्रामीण कर रहे माननीय राज्यपाल क़े साथ संवादI
आज अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रतिनिधिमंडल ने किया नवनियुक्त कुलपति डॉ. तपन कुमार सांडिल्य का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत। आजसू छात्र संघ के छात्र नेता अभिषेक राज ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता अभिषेक राज ने कहा की नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय मे समस्याओं का अंबार है। छात्र लगातार यहाँ की समस्याओं से थक हार कर पढ़ाई से दूरी बना रहे है । हम आशा करते है की नए कुलपति का अतरिक्त प्रभार संभाल रहे डॉ तपन कुमार सांडिल्य सर नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय को बेहतर विश्वविद्यालय बनाने मे अपनी अहम भूमिका निभाएंगे । जिला अध्यक्ष राहुल कुमार मिश्रा ने कुलपति महोदय को बधाई देते हुए कहा की तपन सर से मिल कर मालूम पड़ा की यह व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है और मुझे विश्वास है इनके आने से विश्वविद्यालय से अराजकता समाप्त होगी। मौके पर आजसू छात्र संघ के उपाध्यक्ष कमल शुक्ला , उपाध्यक्ष मुकेश पासवान , सचिव नितीश मिश्रा, मीडिया प्रभारी बिपिन शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।
गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़दाग मोड़ के समीप कांडी से गढ़वा जा रही सिंगरा बस अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना बुधवार की सुबह तकरीबन सवा छः बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़े पांच बजे सिंगरा बस, जिसका नम्बर JH03AE2219 सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। कांडी से गढ़वा जाने के क्रम में सड़क से 20 फिट नीचे खाई में जा पलटी। इस दौरान चारों चक्का ऊपर हो गया था। सड़क से गुजर रहे राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से उक्त वाहन की सीसे को तोड़कर सभी सवारियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही कांडी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु एम्बुलेंस व सुरक्षित वाहनों द्वारा रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा गया। इस दुर्घटना में 30 से अधिक सवारियों को घायल होने की बात बताई जा रही है, जिसमें डेढ़ दर्जन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में श्रीनगर बेबी देवी, दारीदह नागेंद्र सिंह, हरिगावां लालमणि देवी, कांडी रवि कुमार, सड़की नीरज कुमार, घटहुआँ पूनम देवी, चटनियां झुरवा जरही मुखलाल साह, पोलडी प्राची सिंह, मयंक सिंह, आराध्य सिंह, सड़की श्यामदेव , गढ़वा शांति देवी, तेनार अनिता देवी, दुमरसोत सरस्वती देवी, सहिजना गढ़वा शुभम पाल सहित अन्य का भी नाम शामिल है।
वहीं गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक घटना स्थल से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक शराब के नशे में धुत था। वह कांडी से ही गाड़ी को लहराते हुए तेज रफ्तार में चल रहा था। अंत में घोड़दाग मोड़ के समीप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पाकर उक्त गाड़ी पर सवार सवारियों के रिश्तेदार व परिजन पहुंचे। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ थी।
रांची-झारखंड-
लाइब्रेरी के पास रोड जाम के दौरान रांची विश्व विद्यालय रजिस्टार को रोड में घेरा, देवेंद्र नाथ महतो ने मंतोष बेदिया के परिवार को एक करोड़ का मुवावजा , आश्रित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, नैतिकता के आधार पर वीसी स्थीपा दे, उपायुक्त मामले का निरीक्षण कर दोषी अधिकारियों पर करवाई करे, विश्व विद्यालय को जर्जर स्थिति का बार बार अवगत कराने के बावजूद संज्ञान नहीं लेने के कारण ही आज मंतोष बेदिया का जान चला गया, कुलपति को मर्डर का विभिन्न धारा लगाकर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया जाय।
जमशेदपुर -झारखंड-
जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज के चार चिकित्सकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। दरअसल, एमजीएम में बिना ड्यूटी किए ही कुछ चिकित्सक वेतन उठा रहे थे। ये चिकित्सक सप्ताह दो सप्ताह में आते थे और पूरे दिन का हाजिरी बनाकर चले जाते थे। लेकिन जब नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने बायोमीट्रिक हाजिरी जांच की तो ये चिकित्सक फंस गए। इसमें नेत्र रोग विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. सीमा कुमारी, बायोकेमेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डा. लक्ष्मण लाल, फार्माकोलाजी विभाग के ट्यूटर डा. सोनिका भारद्वाज व महिला एवं प्रसूति रोग के सह-प्राध्यापक डा. मंजू कुमारी चौधरी का नाम शामिल हैं। इसे देखते हुए प्रिंसिपल डा. केएन सिंह ने पहले इन चिकित्सकों को शोकॉज नोटिस जारी किया था लेकिन उसके बावजूद भी जब सुधार नहीं आई तो इनके वेतन पर रोक लगा दी गई है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। एमजीएम कालेज प्रबंधन की ओर से चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जो बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनाएंगे उन्हें अनुपस्थित समझा जाएगा और उनका वेतन कटेगा। दरअसल, एनएमसी ने एक ऐसा सिस्टम विकसित किया है जिसके माध्यम से वे मेडिकल कालेजों के प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य चिकित्सकों पर 24 घंटे निगरानी खुद करती है। इसके माध्यम से अब चिकित्सकों का सारा डिटेल्स एनएमसी के पास मौजूद रहता है।
मेदिनीनगर -पलामू -झारखंड-
पलामू एस पी चंदन सिन्हा के निर्देश पर डाल्टनगंज शहर के छह मोहन चौक पर चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान।जिसमें गाड़ी की कागजात,हेलमेट ,लाइसेंस, इत्यादि की जांच की जा रही है। जांच में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर गाड़ी का कराया जा रहा है, चालान। इस चेकिंग अभियान में शामिल ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह, आरक्षी संतोष गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह,अमित मिश्रा, शीतल प्रजापति,मनदीप कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र रवि शामिल थे ।
मेदिनीनगर -पलामू -झारखंड-
पलामू जिले के शहर थाना क्षेत्र के श्री राम पथ स्थित परशुराम नगर से एक 38 वर्षीय महिला का शव मिला, मृतिका का नाम सायना यासमीन उर्फ संगीता गुप्ता है। सायना यासमीन को 7 साल पहले रांची के रहने वाले रत्नेश कुमार गुप्ता से प्रेम हुआ और उसने हिंदू धर्म अपनाकर रत्नेश गुप्ता के साथ शादी कर ली। अब इस कहानी में एक और मोड़ आता है, 2 साल पहले पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र स्थित लालगाढ़ा गांव का रहने वाला दीपक कुमार लाल से संगीता को प्यार हो गया। दीपक रांची में रहकर टाटा स्काई कंपनी में काम करता था इस बात की भनक संगीता के पति को लग गई। अब संगीता का पति उसके साथ रहने से इंकार कर दिया। तब संगीता दीपक के साथ शादी कर मेदनीनगर में रहने लगी। हालांकि दीपक पहले से ही शादीशुदा था । उसकी पहली पत्नी लाल गड़ा गांव में रहती है। इधर संगीता भी अपने पति और 6 साल के बेटे को छोड़कर दीपक के साथ डाल्टनगंज में आकर प्रेमचंद पांडे के मकान में किराए पर रहने लगी। पिछले महीने एक 11 साल पुराने हत्या के मामले में दीपक जेल चला गया जिसके बाद संगीता अकेले ही घर पर रहती थी। संगीता का शव संदेहास्पद अवस्था में कमरे में मिला पुलिस इसे जहर खाकर आत्महत्या मान रही है दीपक को जेल से हॉस्पिटल लाया गया दीपक ने बताया कि 3 दिन से पत्नी को बुखार लग रहा था इधर संगीता की मौत को संदिग्ध मानकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच रांची भेज दिया गया है लेकिन संगीता के पति दीपक का परिवार अब उसके शव को लेने से इनकार कर दिया है वही पहला पति रत्नेश गुप्ता भी संगीता का शव नहीं लेना चाह रहा है।
साकची श्री शीतला माता मंदिर के प्रांगण में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ-
साकची श्री शीतला माता मंदिर के प्रांगण में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ..
एंकर--- विश्व में शांति और विश्व के कल्याण के लिए शीतला मंदिर प्रांगण में लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन किया गया है जो 27 जून तक चलेगा उधर इस यज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई जहां 551 महिलाएं शामिल हुई वहीं इस मौके पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए वैसे इस यज्ञ में पंडित शिवेंद्र स्वामी महाराज द्वारा यज्ञ क्या जा रहा है वही प्रतिदिन प्रवचन का भी आयोजन किया गया है। वैसे इस यज्ञ में पंडित शिवेंद्र स्वामी महाराज द्वारा यज्ञ क्या जा रहा है वही प्रतिदिन प्रवचन का भी आयोजन किया गया है।
मेदिनीनगर -पलामू -झारखंड-
पलामू जिला के मेदनीनगर शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित इस्कॉन के हरे कृष्णा हरे रामा कार्यालय से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा बड़े ही भव्य रूप में धूमधाम से निकाली गई रथ यात्रा साहित्य समाज चौक,गीता भवन छह मोहन चौक,सदीक चौक बेलवा टिकर चौक, स्टेशन रोड, कचहरी चौक, रेल ओवर ब्रिज बाईपास रोड,बैरिया चौक, गायत्री मंदिर होते हुए पुलिस लाइन रोड कार्यालय तक आकर समाप्त हुई रथ यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण लोग मौजूद रहे गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। और हर जगह जगह पर प्रसाद का वितरण भी किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने रथ में लगी रस्सी खींचकर भगवान का आशीर्वाद लिया । यात्रा में शामिल अध्यक्ष मंगल सिंह, अरुणा संकर, मनोज सिंह,केएन त्रिपाठी,पलामू एसपी चंदन सिंहा आईपीएस ऋषभ गर्ग,SDPO सुरजीत कुमार,ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह top1 प्रभारी रेवा शंकर राणा, top3 प्रभारी मन्तुष महतो TOP 2 प्रभारी रुद्र आनंद सरस समेत आरक्षी बल सम्मिलित हुए।
पलामू में एक बार फिर से नई नवेली दुल्हन को दहेज की आग में झोंक दिया गया-
पलामू में एक बार फिर से नई नवेली दुल्हन को दहेज की आग में झोंक दिया गया। 20 वर्षीय कोमल यादव के हाथों से मेहंदी का रंग भी अभी फीका नही पड़ा था कि दहेज के लालची दरिंदों ने उसे फांसी के फंदे से झूला दिया। यह आरोप लगाया है कोमल के पिता लालचन यादव ने । बिहार के करमा डुमरिया की रहने वाली लालचन यादव की 20 वर्षीय पुत्री कोमल की शादी डाली गांव निवासी ओमप्रकाश यादव से हुई थी। 27 फरवरी 2023 को धूमधाम से कोमल की शादी हुई लेकिन शादी के बाद से ही कोमल को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। परिजनों ने आरोप लगाया है सोने की चेन की मांग को लेकर कोमल को प्रताड़ित किया जाता था हालांकि कुछ दिनों पहले ही कोमल के पिता समेत पंचायत के मुखिया मेहंद्र यादव परिजन उसके ससुराल पहुंचकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश की थी। लेकिन अचानक उन्हें खबर मिली कि अब उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं रही जब परिजन डाली गांव पहुंचे तो बेटी के ससुराल से सभी लोग फरार थे कोमल का शव फंदे से झूल रहा था परिजनों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी शव को अंत्य परीक्षण के लिए एमएमसीएस लाया गया। कोमल के भाई ने कोमल के पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को फंदे से झुलाने का आरोप लगाया।
पाटन प्रखंड-पलामू -झारखंड-
आज दिनांक 21/6/2023 दिन बुधवार को पाटन प्रखंड के पंचायत सतवा में योग शिविर का आयोजन किया गया ! योग शिविर में सतवा पंचायत के मुखिया अखिलेश पासवान उप मुखिया विवेक सिंह पंचायत सेवक अनिल पासवान एवं ग्रामीण जनता उपस्थित होकर योगा किए |
राँची-झारखंड-
मेकॉन स्टेडियम में विश्व योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर राॅंची के करीब 4000 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया। इस दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पेयजल विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद समीर उरांव, कांके विधानसभा से विधायक समरी लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पलामू पुलिस ने दो अपराधी धर दबोचा -
पलामू पुलिस ने दो अपराधी धर दबोचा । पलामू पुलिस ने छोटू कुमार उर्फ ननकू हत्या कांड का किया खुलासा । 12 जून को छोटू कुमार की गोली मारकर की गई थी हत्या। आपसी विवाद को लेकर छोटु कुमार को मारी गई थी गोली। पुलिस ने इस कांड में संलिप्त दो आरोपी सन्नी कुमार सोनी और सुजीत कुमार को किया गिरफ्तार। एसडीपीओ आलोक टूटी और थाना प्रभारी गौतम कुमार राय की नेतृत्व में दोनो आरोपी को किया गया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने मामले कि दी जानकारी । मामला लेस्लीगंज थाना क्षेत्र का है ।
पलामू में चल रहा है चेकिंग अभियान पलामू के एस.पी चंदन सिन्हा के निर्देश पर जगह जगह पर चलाया जा रहा है चेकिंग। आज शहर थाना डाल्टनगंज के गेट पर चलाया गया चेकिंग। जिसमे गाड़ी का इंश्योरेंस, लाइसेंस आर सी पेपर, हेलमेट, सभी दस्तावेज चेक किए गए।और जिस गाड़ी में कागजातों की कमी पाई गई उस गाड़ी का चालान कर दिया गया। इस चेकिंग अभियान मे SI जितेंद्र कुमार आरक्षी संजय साहू, दिनेश कुमार मेहता, रामनाथ कुमार, गजेंद्र यादव, अरविंद,शामिल थे।
मेदिनीनगर-पलामू-झारखंड-
आज दिनांक 27/6/2023 को पलामू जिला के मेदिनीनगर शहर के टाउन हॉल में महा जनसंपर्क अभियान को लेकर डालटनगंज विधानसभा का लाभार्थी सम्मेलन संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक एवं संचालन विजय ओझा ने किया। बतौर मुख्य अतिथि मा० विधान पार्षद रामशंकर शिंदे महाराष्ट्र सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का शासनकाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में सफल रही है देश में सभी क्षेत्रों में विकास की गति तेज है एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लाभुकों तक डिजिटल माध्यम से पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मोदी जी के प्रति अपार है। देसी नहीं दुनिया में भी भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है वह दिन दूर नहीं मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में शक्तिशाली राष्ट्र बनकर विश्व गुरु
पलामू-झारखंड-
पलामू सहियाओ ने आज मेदिनीनगर सिविल सर्जन कार्यालय क़े समक्ष दिया धरना । सहिया ने कहा कि सिविल सर्जन पलामू क़े द्वारा उन्हें उनकी समस्याओ को लेकर बात चित करने क़े लिए बुलाया गया था परन्तु खुद सिविल सर्जन मौजूद नहीं थे जिसके बाद सभी सहिया ने सिविल सर्जन कार्यालय के गेट के समक्ष धरना दिया धरना क़े माध्यम से सभी सहिया ने कहा कि उन्हें अस्पातल मे कई लोगो क़े द्वारा दलाल भी कहा जाता हैं उन पर कई आरोप भी लगते हैं वही सहिया का कहना हैं कि यदि MMCH के प्रसूति वार्ड मे सारी दवा नहीं मिल पाती हैं अगर दवा मिलती तो अस्पताल क़े बाहर दवा क़े लिए नहीं जाना पड़ता साथ ही साथ कई लोग प्रसूति वार्ड मे सीधे आ जाया करते हैं इस पर स्वास्थ्य विभाग को रोक लगाने की इसके अलावासहिया भवन कि भी मांग सभी सहियाओ ने किया ।
पलामू-झारखंड-
चैनपुर-पलामू -झारखंड-
प्रखंड - चैनपुर,ग्राम /पंचायत कोशियारा मे स्वर्गीय प्रिंस चौरसिया के श्राद्ध में सम्मिलित हुए लोगऔर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।वे पूरी तरह सामाजिक प्रवृत्ति के धनी थे सबसे मिल जुल कर रहने वाले व्यक्ति थे।इस दुखद क्षण में उनके भाई ज्ञानधन चौरसिया और आनंद चौरसिया से भी भेंट हुई साथ में पंकज जायसवाल, चिंटू गुप्ता ,संजय प्रजापति, सदीप कुमार दास एवं अन्य लोगभी उपस्थित थे।
भोपाल-
सीधी पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी युवक और उसका परिवार गुरुवार को सीएम शिवराज से मिलने सीएम हाउस पहुंचा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित आदिवासी का हाथ पकड़कर उसे भीतर ले गए। कुर्सी पर बैठाया। पांव धोए, आरती उतारी और तिलक लगाया। शॉल ओढ़ाकर शिवराज ने उसका सम्मान किया। उन्होंने कहा इस घटना से दुखी हूं। मैं आपसे माफी मांगता हूं। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं। और में आपके साथ हमेशा खड़ा हूं।
नई दिल्ली;-
दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली स्थित निर्माण भवन में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक मंत्रालय के माननीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दोनों जिलें क्रमशः पलामू एवं गढ़वा में खाद का कारखाना स्थापित करने की मांग किया। साथ ही साथ उक्त दोनों जिलों में स्वास्थ्य मेला आयोजित कराने का भी अनुरोध किया।
श्री राम ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दो जिले आते हैं क्रमशः पलामू एवं गढ़वा। उक्त दोनों जिले आकांक्षी जिलों की सूची में आते हैं। यहॉ की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। किसी भी कल कारखाना को स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है। यथाः-जमीन, श्रम, बिजली, पानी एवं खनिज पदार्थ। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की यह इच्छा है कि देश के अंतर्गत जो भी आकांक्षी जिले हैं उनको उन्नत जिलों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया जाय।
उपरोक्त उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति हेतु यह आवश्यक है कि वहां के निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय, क्योंकि कृषि पर संपूर्ण रूप से निर्भरता के फलस्वरूप अतिवृष्टि/अनावृष्टि की स्थिति में लोग पलायन को मजबूर हो जाते हैं और उनके समक्ष बेरोजगारी एवं भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। दुर्भाग्यवश मेरे संसदीय क्षेत्र पलामू के अंतर्गत मात्र एक छोटी सी कॉस्टिक सोडा की फैक्ट्री है जिसका उत्पादन बहुत कम है और रोजगार देेने की क्षमता भी बहुत सीमित है।
सांसद ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खाद का कारखाना स्थापित करने की कृपा की जाय, ताकि उन्हें रोजगार भी मिल सके। उपरोक्त मामले में माननीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार से प्रस्ताव प्राप्त होने के उपरांत खाद कारखाना लगाने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
अलख दुबे
निजी सचिव
माननीय सांसद पलामू
अयोध्या;-
अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय प्रबंध समिति एवं प्रन्यासी मंडल बैठक।
अयोध्या कारसेवक पुरम : विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्यकारिणी की गठन की गई, जिसके निर्वाचन अधिकारी - केंद्रीय उपाध्यक्ष जीवेश्वर मिश्र थे।
निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार निम्नलिखित दायित्व निर्वाचित हुए।
1. केंद्रीय अध्यक्ष - आलोक कुमार (निवर्तमान केंद्रीय कार्याध्यक्ष)
2. केंद्रीय महामंत्री - बजरंग लाल बांगड़ा (निवर्तमान संयुक्त केभ)
3. केंद्रीय संगठन महामंत्री - मिलिंद परांडे (निवर्तमान केन्द्रीय महामंत्री)
4. केंद्रीय सहसंगठन महामंत्री - विनायक राव देशपांडेय (निवर्तमान संगठन महामंत्री)
इस अवसर पर विशेष रूप से विहिप पालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारी भईया जी जोशी उपस्थित थे।
दिल्ली ;-
मनोज तिवारी तिसरी बार बनेंगे दिल्ली के सांसद : देवेश
तिसरी बार भाजपा का टिकट मिला फिर मिलेगा जनता का भी साथ, पूर्वांचल मोर्चा के प्रवक्ता देवेश तिवारी ने दी पलामू को बधाई।
पहली बार देश की राजधानी दिल्ली में राजनीति का नया इतिहास रचने जा रहा है। तीसरी बार भोजपुरी के स्टार गायक, नायक एवं सांसद मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर बेहतरीन नेतृत्वकर्ता होने की मुहर लगा दी है। तीसरी बार भाजपा से लोकसभा चुनाव का टिकट सांसद मनोज तिवारी को मिलने पर भारत के पूर्वांचल क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर झारखंड के पलामू से भी बधाईयों का तांता लगा हुआ है। वजह है पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सह दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा के प्रवक्ता देवेश तिवारी ने मनोज तिवारी को तिसरी बार सांसद का टिकट मिलने पर पलामू की जनता को बधाई दी है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेश तिवारी ने बताया कि राष्ट्रवादी क्षेत्र की एकमात्र उम्मीद भारतीय जनता पार्टी और नेतृत्व नरेंद्र मोदी हैं। राष्ट्र को मजबूत एवं सशक्त बनाने के लिए कमल फूल छाप ही एकमात्र विकल्प है। और शीर्ष नेतृत्व ने हमेशा काम करने वालों को स्थान दिया है, आगे भी कर्मठ व्यक्ति को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। पलामू के लोग मनोज तिवारी के साथ दिल्ली में जुड़े हैं, और पलामू समेत झारखंडीयो को मान-सम्मान की रक्षा के लिए साथ और सहयोग मिलता रहेगा।
14/3/2024-रामानुगंज में पहले यहां सिर्फ जंगल और पहाड़ था। लेकिन धिरे -धिरे यहां मां वैष्णो देवी माता का मंदिर बन गया जिससे दुर -दुर के लोग दर्शन करने आते हैं और मन चाहा बरदान मांगते। जिससे मां वैष्णो देवी माता मंदिर के नाम से जानने लगे।
नई दिल्ली ;-
सिता सोरेन ने मंगलवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में बीजेपी का दामन थामा।
साहेबगंज -झारखंड-
साहेबगंज पुलिस के द्वारा राधानगर थाना अंतर्गत चेकिंग के दौरान एक पिकअप जिसका वैन संख्या- BR 10GC 2110 हैं जिसमे 08 मवेशी के साथ 02 गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं ।
नई दिल्ली ;-
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की:-
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कीlइस दौरान दोनों के बीत कुछ देर तक बातचीत भी हुईlइस मुलाकात के बारे में झामुमो की ओर से बताया गया है कि यह शिष्टाचार मुलाकात थीl हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थींlपीएम मोदी के बाद सीएम हेमंत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाका करेंगेl
उत्तर प्रदेश-राज्य-
उत्तर प्रदेश मे गोंडा के पास ट्रेन दुर्घटना डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे पटरी से उतरे 3 लोगों की मौत:-
आज सुबह डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गईlजब इसके 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में एसी कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैंऔर शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और रेलवे अधिकारी जांच में जुट गए हैं। यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैंlताकि वे जानकारी प्राप्त कर सकें। अधिक जानकारी के लिए बने रहें।l
देवघर-झारखंड-
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं साथ में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जी देवघर में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करते हुए
देवघर-झारखंड-
राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के पहले दिन एवं पहली सोमवारी को प्रातः 04:07 से बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण शुरू हुआ। रात्रि से जलार्पण को कतारबद्ध श्रद्धालुओं की कतार अहले सुबह बरमसिया चौक से आगे तक पहुँची।हर-हर महादेव का जयघोष से गूंज रहा है बाबा नगरी।
नई दिल्ली-
लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने संसद परिसर में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया:-
नई दिल्ली में आज बजट सत्र के पहले दिन लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत संसद परिसर में केंद्र सरकार से जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कियाlइस अवसर पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड में लगभग 70 लाख सरना धर्म के मानने वाले लोग हैंl आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैंl उन्होंने कहा कि आदिवासियों की प्राकृतिक आस्था, पूजा पद्धति, विशिष्ट रीति-रिवाज का संरक्षण और संस्कृति के रक्षा के लिए केंद्र सरकार अविलंब सरना धर्मकोड को जनगणना कॉलम में शामिल करेंlसुखदेव भगत ने कहा कि जंगल में बाघ और शेर की गणना हो सकती है तो आदिवासियों की धार्मिक पहचान के लिए जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड क्यों नहीं लागू करना चाहती है केंद्र सरकार यह आदिवासियों की अस्मिता की लड़ाई हैl जब तक केंद्र सरकार जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड लागू नहीं करती हैl तब तक यह लड़ाई जारी रहेगाl
देवघर-झारखंड-
दिल का दौरा पड़ने से पुलिस जवान का निधन श्रावणी मेला देवघर मे तैनात था जवान झारखंड पुलिस के जवान टुंडी के कोटालडीह निवासी खुर्शीद आलम, उम्र 46 वर्ष का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से सुबह देवघर में निधन हो गयाIखुर्शीद अंसारी की चतरा में पोस्टिंग थीIचतरा में पोस्टिंग रहते रांची हाईकोर्ट में प्रतिनियुक्त थेIवर्तमान समय देवघर पुलिस कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थेI प्रशिक्षण के दौरान श्रावणी मेला देवघर में प्रतिनियुक्त थेI श्रावणी मेला देवघर में कार्य के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण उसका निधन हो गयाIइसकी सूचना पाते ही कोटालडीह उसके पैतृक गांव में मातम छा गयाIअपने पीछे पत्नी, चार पुत्री तथा एक पुत्र छोड़ गएI
मध्यप्रदेश-राज्य-
मध्यप्रदेश के गुना से एक दरिंदगी की हदें पार करने का मामला सामने आया हैI इस मामले को देख आमजन तो ठीक, पुलिस के भी होश उड़ गएI अयान पठान नाम के एक दरिंदे ने युवती को बंधक बनाते हुए पिटाई तो की ही,वहीं इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने युवती के प्राइवेट पार्ट्स समेत मुंह में लाल मिर्च का पावडकर झोंक दियाIइतना ही नहीं, उसने ऐसा कर युवती के होंथ पर फेवी क्विक भी चिपका दीI अमानवयीता की भेंट चढ़ी पीड़िता को अधमरी अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी हैI युवती की हालत गंभीर है और वह सहमी सी हैIखबरों की मानें तो युवती ने बयान में कहा कि अयान उसका पड़ोसी है, जिसकी नजर पीड़िता के पैतृक निवास पर थीI उस शैतान की मंशा रही कि युवती मकान की रजिस्ट्री उसके नाम कर देIजब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने इस तरह से दरिंदगी दिखाईIबताया गया कि युवती और अयान लगभग 2 साल से रिलेशनशिप में थेI पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी हैI
दुमका -झारखंड-
पश्चिम बंगाल से दुमका में खपाने के लिए लाए जा रहे थे भारी मात्रा में एक्सपायरी बिस्किट खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया जब्त:-
पश्चिम बंगाल से दुमका लाई जा रही भारी पैमाने पर एक्सपायरी बिस्किट को खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त किया हैl जब्त प्रोडक्ट्स को नष्ट करने की कार्रवाई चल रही हैlदुमका जिले के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम के नेतृत्व में एक टीम ने विजयपुर पुल के समीप पश्चिम बंगाल के एक बेकरी से लाए जा रहे एक्सपायरी कुकीज, बिस्किट और रस्क की बड़ी खेप जब्त कीl दरअसल इन बिस्किटों को खाद्य सुरक्षा अधिनियमों के मानकों की अनदेखी कर पैक किया गया थाl बिस्किट के पैकेट पर न तो निर्माण की तिथि अंकित थी और न ही इसकी एक्सपायरी तिथि दर्शाई गई थीlजब इसके निर्माता का लाइसेंस एफएसएसएआई नंबर से जांचा गया तो वह भी अपडेट नहीं थाlऐसे में कई बोरियों में भरकर सैकड़ों छोटे-छोटे पैकेटों में पैक कर पश्चिम बंगाल से दुमका भेजे गए इन बिस्किटों को जब्त कर विभाग के कार्यालय परिसर में लाया गयाlजिसे नष्ट किया जाएगाl
देवघर-झारखंड-
सावन की दूसरी सोमवारी पर आज देवघर के बाबा मंदिर समेत राज्यभर के शिवालयों में जलार्पण के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही हैl 4 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गयाlकांवरिया कतारबद्ध हो निरंतर आगे बढ़ रहे हैंlसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैंl
सरायकेला-झारखंड-
सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के पोटोबेड़ा में 30.07.2024 को सुबह 3:45 बजे ट्रेन दुर्घटना की घटना सामने आयी हैl हादसे में बॉम्बे हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी शामिल हैl अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैlघायलों का आकलन चल रहा हैl
पटना -बिहार-
विकाश ठाकुर नर्सरी में पढ़ने वाले बच्चें ने तीसरी कक्षा के छात्र को मारी गोली:-
पटना मे बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज लाल पट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में बुधवार को नर्सरी क्लास में पढ़ रहे 7 साल के बच्चे ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चें को गोली मार दीl प्रार्थना से पहले नर्सरी के छात्र ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र मोहम्मद आसिफ के बाएं हाथ में गोली मार दीlजिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयाl आनंन फानन में जख्मी छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गयाl जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गयाl घटना से आक्रोशित परिजनों ने लाल पट्टी गांव स्थिति एन एच 327 को करीब आधे घंटे तक जाम रखाl पुलिस के बहुत समझाने के बाद जाम को हटाया गयाl
दिल्ली -
दिल्ली में बढ़ा बाढ़ का खतरा, यमुना में बढ़ने लगा जलस्तर हथनी कुंड से छोड़ा गया 53 हजार क्यूसेक पानी:-
हथनी कुंड बैराज से यमुना में पिछले दिनों की तुलना में अधिक पानी छोड़ा जा रहा हैl बृहस्पतिवार को अधिकतम 53787 क्यूसेक पानी छोड़ा गयाlपिछले दिनों प्रति घंटे औसत साढ़े तीन सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा थाl
केदारनाथ-उत्तराखंड
केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन में 16 लापता, 1000 यात्री अब भी धाम में फंसे एवं 4000 से ज्यादा को निकालाlकेदारनाथ पैदल मार्ग पर बुधवार रात बादल फटने और भारी बारिश से हुए भूस्खलन में 16 लोगों के लापता होने की सूचना हैl
बांग्लादेश-
दिनांक-06/08/2024-बांग्लादेश में 2 महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार, 5 अगस्त को पद से इस्तीफा दे दिया। हिंसक माहौल के चलते शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ाlवे सेना के विमान से रवाना हुईंl खबरों के मुताबिक उनकी बहन रेहाना भी साथ हैंlवे बंगाल के रास्ते दिल्ली पहुंच गई हैंlमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतर गया हैl उसके बाद वे लंदन, फिनलैंड या दूसरे देश जा सकती हैंl
बांग्लादेश-
दिनांक-06/08/2024-बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो चुके हैंlहिंसा और आगजनी के बीच अब उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दियाlभीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बना रही हैl घरों में आग लगाई जा रही हैl दुकानों को लूटा जा रहा हैl इस बीच बांग्लादेश के मेहरपुर इस्कॉन मंदिर की तस्वीरें सामने आई हैंlदंगाइयों ने तोड़फोड़ करने के बाद इस मंदिर को आग के हवाले कर दियाlIबांग्लादेशी मीडिया द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया हैl कीमती सामान को लूटा गया हैl मंदिरों पर भी हमले किए गए हैंlरिपोर्ट के मुताबिक, लालमोनिरहाट सदर उपजिले में धार्मिक हिंदू कार्यों से जुड़े पूजा समिति के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय के घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई हैl
नई दिल्ली-
दिनांक-07/08/2024-नई दिल्ली में माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के माननीय मंत्री श्री सी०आर० पाटिल से मुलाकात की। साथ में चतरा संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद श्री काली चरण सिंह जी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उत्तरी कोयल जलाशय (मंडल डैम) परियोजना के निर्माण हेतु विस्तृत चर्चा की एवं कार्य को पूर्ण कराने का अनुरोध किया।
श्री राम ने कहा कि झारखण्ड राज्य के लातेहार जिला में स्थित उत्तरी कोयल जलाशय (मंडल डैम) परियोजना स्थित है। उक्त परियोजना का निर्माण कार्य वर्ष 1972 में आरम्भ हुआ था जो 1993 तक कार्य जारी रहा और इसी वर्ष वन एवं पर्यावरण विभाग बिहार सरकार के द्वारा बेतला राष्ट्रीय पार्क और पलामू टाइगर रिजर्व के खतरे को देखते हुए मंडल डैम के बांध में जल जमाव की आशंका के साथ गेट लगाने पर आपत्ति दर्ज की गयी थी। इसके साथ ही टाइगर रिजर्व क्षेत्र के 1007 हेक्टेयर वन भूमि के जल मग्न होने के संबंध में भूमि की स्वीकृति प्राप्त नहीं की गयी थी, जिसके कारण उक्त परियोजना अधर में लटक गयी। इस परियोजना के निर्माण से झारखण्ड राज्य के पलामू प्रमंडल के तीनों जिले पलामू, गढ़वा एवं लातेहार और बिहार राज्य के गया एवं औरंगाबाद जिलों के लगभग 1,11,521 हेक्टेयर सूखाग्रस्त भूमि को सिंचाई उपलब्ध कराने की परिकल्पना है तथा लोगों को पेयजल के साथ-साथ औद्योगिक उद्देशयों हेतु जल भी उपलब्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार बनने पर पलामू, चतरा, औरंगाबाद एवं गया संसदीय क्षेत्र के हम सभी सांसदों ने माननीय प्रधानमंत्री जी से मुलाकात की और उक्त परियोजना निर्माण के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने 1622.27 करोड़ रूपये की लागत से इस परियोजना के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। परियोजना का कार्य वाप्कोस लिमिटेड कंपनी को मिला। माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूॅ कि उन्होंने 5 जनवरी 2019 को उक्त परियोजना के निर्माण की अधारशिला पलामू में जाकर किया। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा शिलान्यास करने के बाद पलामू प्रमण्डल के साथ-साथ बिहार के औरंगाबाद एवं गया जिले की जनता के मन में मंडल डैम परियोजना के निर्माण कार्य फिर से शुरू होने की आशा जगी। परन्तु डूब क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा मुआवजे और पुनर्वास की मांग को लेकर हुए आंदोलन एवं राज्य सरकार की उदासीनता के कारण लगभग 6 महीने कार्य रूका रहा और निर्माण कार्य पर व्यापक असर पड़ा और तब से अब तक उक्त कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। कार्य पूरा नहीं होने से जनता के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां फैल रही है। विदित है कि डूब क्षेत्र के ग्रामीणों के मुआवजे और पुनर्वास तथा शेष कार्यो के लिए जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संशोधित लागत राशि के प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को स्वीकृति प्रदान की गयी थी। उक्त राशि राज्य सरकार को मिल चुकी है। परन्तु राज्य सरकार ने उक्त राशि को डूब क्षेत्र के ग्रामीणों के मुआवजे और पुनर्वास हेतु वितरित नही किए जाने के कारण परियोजना का निर्माण कार्य लंबित है। उक्त परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की कृपा की जाय, ताकि पलामू प्रमंडल की वर्षों की मांग पूर्ण हो सके। माननीय सांसद ने बताया कि उपरोक्त परियोजना के निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु माननीय मंत्री जी ने कहा है कि बहुत जल्द वे स्वयं तथा मंत्रालय की एक टीम के साथ झारखंड जाएंगे और कार्य को पूर्ण करने में जो भी अड़चनें है उसे दूर कर निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाएगा।
कोलकाता -
दिनांक -16/08/2024-कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए क्रूर अपराध और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर की गई गुंडागर्दी के बाद, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार यानी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से लेकर रविवार यानी 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टरों की देशव्यापी सेवा बंद करने की घोषणा की है। सभी आवश्यक सेवाएँ जारी रहेंगी। आपातकालीन विभाग में कर्मचारी मौजूद रहेंगे। नियमित OPD नहीं चलेगी और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। यह वापसी उन सभी क्षेत्रों में होगी जहाँ आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टर सेवा दे रहे हैं। IMA को अपने डॉक्टरों के उचित उद्देश्य के लिए राष्ट्र की सहानुभूति की आवश्यकता हैlइंडियन मेडिकल एसोसिएशनl
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले चंपई सोरेन, 30 अगस्त को भाजपा में होंगे शामिल:-
दिनांक-27/08/2024-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोर-सोर पर है। वहीं असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को रांची में भाजपा में शामिल होंगे। सोमवार को चंपई सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कीlअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी थे मौजूदlचंपई 28 को दे सकते हैं हेमंत मंत्रिमंडल और झामुमो से इस्तीफा, आज दिल्ली से लौटेंगेl
बांग्लादेश-
दिनांक-27/08/2024-महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों ने मार्च निकालाlइस दौरान हावड़ा से लगे संतरागाछी में बैरिकेडिंग तोड़ दी गईl पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन चलाई। कई छात्रों को हिरासत में लिया गया। छात्रों को हिरासत में लेने के खिलाफ मे भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद का आदेश दियाl
दिनांक -04/09/2024-दिल्ली मे हरतालिका तीज व्रत हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इसके अगले दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस बार हरतालिका तीज व्रत छह सितंबर को मनाया जाएगा।यह व्रत शिव-शक्ति को समर्पित है। इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं। इस व्रत को करने से विवाहित महिलाओं के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती हैlबताया गया कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 05 सितंबर को दोपहर 10 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस शुभ तिथि का समापन 06 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर होगा। अतः 06 सितंबर को हरितालिका तीज का व्रत रखा जाएगा। वहीं, 07 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी।भागवत कथावाचक आचार्य संतोष तिवारी व आचार्य जेजे शास्त्री ने बताया कि इस मुहूर्त में उपासन करने से साधक को दोगुना फल प्राप्त होगाlइस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रहकर सायं काल श्रद्धा पूर्वक माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती हैंlसुहाग की वस्तुएं देवी को अर्पित करती हैं।आचार्यों की माने तो इस बार हरतालिका तीज पर दुर्लभ ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही कई अन्य मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में शिव-शक्ति की पूजा करने से साधक को दोगुना फल प्राप्त होगा।
रामानुजगंज -छतीसगढ़-
दिनांक -11/09/2024-छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 5 करोड़ रुपए के सोने की लूट हो गईlबुधवार को ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े बदमाश घूसे और संचालक पर कट्टे की बट से हमला कर दियाlसाथ ही गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लूट लियाlघटना के बाद आरोपी बाइक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग निकले।जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज नगर पालिका चौक में राजेश ज्वेलर्स नाम से दुकान हैlदोपहर 1.50 बजे बाइक में सवार होकर तीन युवक पहुंचे थे। दुकान अंदर घुसकर उन्होंने कट्टा निकाल लिया और संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में लिया थाlबदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश सोनी पर हमला किया और दुकान सहित लॉकर मे रखे सोने के जेवरात निकलवाए। इसके बाद सभी जेवरात को बैग में डालकर बदमाश बाइक से फरार हो गएl लुटेरों ने दुकान के पास ही एक मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी की थीl15 मिनट के अंदर उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दियाlआशंका है कि बदमाशों ने दुकान की पहले अच्छे से रेकी की होगीlलुटेरों के भागने के बाद संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गएlसूचना पर रामानुजगंज पुलिस भी मौके पर पहुंचीlलुटेरों की तलाश में पुलिस टीम झारखंड की ओर भी भेजे गए हैंlफिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला हैlघटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई हैlपुलिस सीसी टीवी फूटेज भी खंगाल रही हैl किलो सोने की लूट दुकान के संचालक राजेश सोनी वार्ड रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद हैंlरामानुजगंज में उनकी सबसे बड़ी ज्वेलरी शॉप हैlराजेश सोनी ने ज्वेलरी शॉप की ब्रांच बलरामपुर में भी खोली हैlवे बलरामपुर ज्वेलरी शॉप संभालते हैंlवहीं रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप का कार्य उनकी बहन सीमा सोनी देखती हैं।रामानुजगंज के दुकान में स्टॉक का पूरा सोना रखा हुआ थाl संचालक राजेश के अनुसार दुकान से लुटेरे करीब 8 किलो से अधिक सोना लूट ले गए हैंl आशंका है कि लुटेरों ने पहले ही दुकान की रेकी की थीlउन्होंने ऐसे समय को लूट के लिए तय किया थाlजब दुकान में ग्राहकों की संख्या सबसे कम रहती है।बलरामपुर पुलिस दुकान सहित आसपास के सीसी कैमरों के फुटेल खंगाल रही हैlताकि लुटेरों के आने एवं भागने के रास्ते की जानकारी मिल सकेlबलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी भी रामानुजगंज पहुंच गए हैंl
भारत देश-
दिनांक -12/09/2024-देश के 70 साल और अधिक उम्र के बुजुर्ग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज करवा सकेंगेlकेंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी हैl इसमें आय सीमा का कोई बंधन नहीं हैl इसका फायदा 6 करोड़ से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को होगाl
औरंगाबाद- बिहार-
दिनांक -12/09/2024-आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर श्री कांत शास्त्री जिला दण्डाधिकारी महोदय औरंगाबाद, बिहार के अध्यक्षता में आज दिनांक 12.09.2024 को अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन अतिथि गृह औरंगाबाद सभा कक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में श्रीमति स्वन्या जी मेश्राम, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदया औरंगाबाद, जिला वन पदाधिकारी औरंगाबाद, उत्पाद अधीक्षक, औरंगाबाद, अनुमण्डल पदाधिकारी औरंगाबाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर 1, सदर II, औरंगाबाद, धाना प्रभारी अम्बा, थाना प्रभारी कुटूम्बा, थाना प्रभारी टण्डवा, औरंगाबाद बिहार एवं श्री शशि रजन जिला दण्डाधिकारी, पलामू, श्रीमति रीष्मा रमेशन पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू, उत्पाद अधीक्षक पलामू, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद, अनुमण्डल पदाधिकारी, छतरपुर, पलामू, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरिहरगंज, पुलिस निरीक्षक, छतरपुर, थाना प्रभारी पीपरा, थाना प्रभारी हुसैनाबाद, जिला पलामू भाग लिये। उक्त बैठक में निम्नांकित बिन्दुओ पर चर्चा की गई जो निम्न प्रकार है:-
1. अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की सूची का आदान-प्रदान, उनके सम्बन्ध में आसूचना संकलन एवं साझाकरण एवं उनके विरुद्ध अभियान का आदान-प्रदान किये जाने पर चर्चा की गई।नक्सल एवं साम्प्रदायिक घटना से संबंधी सूचना का आदान-प्रदान किये जाने पर चर्चा की गई।
2. संयुक्त नक्सली अभियान संबंधी कार्य का आदान-प्रदान किये जाने पर चर्चा की गई।
3. अवैध आग्नेयास्त्र तथा विष्फोटक सामग्री की तस्करी रोकना एवं शख अधिनियम के आरोप पत्रित के विरूद्ध कार्रवाई में सहयोग पर विचार विमर्ष किया गया।
4. अवैध शराब तथा मादक पदार्थों के परिसंचरण के विरूद्ध जानकारी लेकर पूर्ण कार्यवाही करना एवं सीमावर्ती
5.क्षेत्रों में अवैध शराब की भट्ठी को विनष्ट करने पर विचार किया गया। अवैध स्टोन चिप्स (गिट्टी/पत्थर) एवं अवैध बालू डुलाई पर रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई करना।
6. पूर्व के वांछित अपराधकर्मियों एवं शख अधिनियम के आरोपितों के विरूद्ध सीमावर्ती थाना से समन्वय स्थापित कर विधिवत् कार्रवाई करना।
7. राजनीतिक रूप से सक्रिय व्यक्ति असामाजिक तत्व जो चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाल सकते हैं के विरूद्ध विधि- सम्मत कार्रवाई करने पर विचार विमर्श किया गया।
8. राजनीतिक साम्प्रदायिक अथवा जातीय तनाव जो चुनाव प्रक्रिया को अप्रत्यक्ष / प्रत्यक्ष रूप प्रभावित कर सकते है पर नियंत्रण हेतु निरोधात्मक तथा सुरक्षात्मक कार्यवाही करने पर विचार विमर्ष किया गया।
9. मुख्य मार्गों, सम्पर्क पथों तथा नदी क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग की व्यवस्था करना तथा गाड़ियों तथा संदिग्ध व्यक्तियोंकी सघन तथा प्रभावी जाँच किया जाय।
10. सीमावर्ती थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ साप्ताहिक बैठक आहूत किया जाएगा।
11. चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के गश्ती दल के द्वारा विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने पर विचार विमर्श किया गया।
12. चुनाव के दौरान अस्पताल एवं एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था रखी जायेगी।
13. अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
नई दिल्ली -
पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए खुशखबरी;-
दिनांक -13/09/2024-सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में माननीय रेल मंत्री, भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण मांगों पर विस्तृत चर्चा की।
श्री राम ने बताया कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत डालटनगंज, गढ़वा रोड़ रूट पर वन्दे भारत ट्रेन को चलाने का अनुरोध किया। उक्त मांग पर माननीय मंत्री जी ने सहमति प्रदान करते हुए कहा फिलहाल इस रूट पर सप्ताह में एक दिन वंदे भारत ट्रेन को चलाने का निर्णय बहुत जल्द लिया जाएगा। अगर पैसेंजर की संख्या अच्छी रही तो इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को विस्तारित किया जाएगा।
साथ ही साथ बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 को चलाने का भी अनुरोध किया। विदित है कि कोविड-19 के दौरान बंद की गयी बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सका है। उक्त ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ नहीं होने से पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 11 रेलवे स्टेशनों क्रमशः नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़ बिहार, रजहारा, कजरी, डालटनगंज एवं चियांकी के यात्रियों को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन पुनः प्रारम्भ करने की मांग की जा रही है। उक्त ट्रेन को पुनः चलाने हेतु भी माननीय मंत्री जी ने सहमति प्रदान किया है।
माननीय सांसद ने कहा कि उम्मीद है कि बहुत जल्द उपरोक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होगी, जिससे जनता को आवागमन में हो रही कठिनाईयों से निजात मिल सकेगी।
सऊदी अरब-
दिनांक -13/09/2024-सऊदी अरब में पिछले कई महीनों से फंसे झारखंड के 45 मजदूरों में से 14 की घर वापसी हो गई हैlबाकी 31 मजदूरों की वापसी का प्रयास जारी हैlये सभी लोग हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो जिले के रहने वाले हैंlइन्हें केरल के एजेंटों ने अलग-अलग कंपनियों में मजदूरी के लिए भेजा थाl
मजदूरों से वहां कठिन परिस्थितियों में न सिर्फ जबरन काम कराया जा रहा हैl बल्कि ज्यादातर की कई महीनों की मजदूरी भी बकाया हैlफंसे मजदूरों ने कई बार वीडियो मेसेज जारी कर केंद्र एवं राज्य सरकार से वापसी की गुहार लगाई हैlझारखंड सरकार के श्रम विभाग के आग्रह पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप से मजदूरों की वापसी के प्रयास चल रहे हैंlपहली खेप में 14 मजदूर वापस आये हैंl
जम्मू कश्मीर -
दिनांक -19/09/2024-जम्मू- कश्मीर चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में रोड शो किया। उन्होंने यहां चुनावी रैली को भी संबोधित कियाlजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के लिए मतदान 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होना हैl
नई दिल्ली-
दिनांक -20/09/2024-नई दिल्ली हैकरों ने सुप्रीम कोर्ट के यू-ट्यूब चैनल को हैक कर लिया हैlसुप्रीम कोर्ट के यू-ट्यूब चैनल पर क्रिप्टो करेंसी रिपल लिखा नजर आ रहा हैlसुप्रीम कोर्ट का यू-ट्यूब चैनल हैक होते ही साइबर सुरक्षा में लगी टीम सक्रिय हो गई हैlचैनल को हैकर्स से मुक्त करने के लिए टीम अपनी कार्रवाई कर रही हैl
दिल्ली-
दिनांक -21/09/2024-AAP नेता आतिशी मार्लेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लीlदिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाईl
पुणे -महाराष्ट्र-
दिनांक -21/09/2024-महाराष्ट्र के पुणे शहर में हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। शहर पेठ इलाके में एक एक ट्रक उल्टा होकर गड्ढे में गिर गयाlक्योंकि परिसर का एक हिस्सा ढह गया था। यह घटना बुधवार को हुई। पूरी घटन वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुणे नगर निगम ट्रक नाले की सफाई के काम के लिए वहां गया था। ड्राइवर के वाहन से कूदने के कारण घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शहर के मध्य भाग में सिटी पोस्ट ऑफिस के परिसर में सीवेज की मरम्मत के लिए जा रहा एक ट्रक अचानक गहरे गड्ढे में गिर गया। यह घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुईl
जबलपुर- मध्य प्रदेश -
दिनांक -23/09/2024-जबलपुर से मुंबई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया था lजब ट्रेन के कोच ने नंबर G3 की साइड बर्थ नंबर 23 पर बैठे यात्रियों ने एक जहरीला सर्फ़ देखा l
बेंगलुरु (बैंगलोर)-कर्नाटक-
बेंगलुरु (बैंगलोर)-कर्नाटक दिनांक -24/09/2024-दिल्ली का श्रद्धा वाकर मर्डर केस आज भी लोग भूले नहीं है l 27 साल की श्रद्धा को उसके 28 साल के प्रेमी और लिव-इन पार्टनर आफ़ताब अमीन पूनावाला ने 18 मई 2022 को मार डाला थाlइसके बाद उसने श्रद्धा की लाश को ठिकाने का जो तरीका अपनाया थाlउसे जानकर पुलिस ही नहीं बल्कि पूरा देश सन्न रह गया थाlठीक उसी तरह अब बेंगलुरु में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैlजिसे जानकर किसी भी आम इंसान के होश उड़ सकते हैंlबेंगलुरु का व्यालीकवल इलाका 6 क्रॉस पाइप लाइन रोड पर मौजूद एक तीन मंजिला बिल्डिंग और उस इमारत के कमरे में रखा 165 लीटर मॉडल का एक सिंगल डोर फ्रिजlउसी फ्रिज में पूरे 19 दिनों तक 29 साल की महालक्ष्मी की लाश के करीब 30 से 40 टुकड़े बंद थेl 30 से 40 टुकड़े इसलिए क्योंकि कई टुकड़े तो फ्रिज के बाहर उस कमरे के फर्श तक पर बिखरे पड़े थेlखुद बेंगलुरु पुलिस को याद नहीं कि उन्होंने इससे पहले कभी इतना ख़ौफनाक या दहला देने वाला मंजर या यूं कहें कि क्राइम सीन देखा होlशुरुआत में तो खुद पुलिस वाले इस कमरे में जाने की बजाय उल्टे पांव लौट गए थेlकमरे में टुकड़ों की शक्ल में सबूत ऐसे बिखरे पड़े थे कि बेंगलुरु की फॉरेंसिक टीम को भी उसे समेटने के लिए सरकारी अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को बुलाना पड़ाlपांच महीने से किराए पर रह रही थी महालक्ष्मीlदरअसल करीब 19 दिन बाद इस कमरे का दरवाज़ा बीते शनिवार यानी 21 सितंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खुला थाlउस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर पांच महीने पहले ही महालक्ष्मी किरायेदार के तौर पर रहने आई थीlनेपाल की रहने वाली महालक्ष्मी वहां अकेली रहती थीlपड़ोसी भी उसे नहीं जानते थेlवजह ये थी कि हर रोज़ वो सुबह साढ़े नौ बजे घर से निकलती और रात साढ़े दस के बाद ही घर लौटतीlमहालक्ष्मी की मां और बहन बेंगलुरु में रहते हैंlदो सितंबर के बाद अचानक महालक्ष्मी का फोन बंद हो गयाl उसकी मां और बहन लगातार फोन करते रहेlपर बात नहीं हो रही थीlपड़ोसियों ने की थी बदबू की शिकायतlइसी बीच 20 सितंबर को कुछ पड़ोसियों ने बिल्डिंग के मालिक को शिकायत करते हुए बताया कि बंद पड़े महालक्ष्मी के घर के अंदर से अजीब सी बदबू आ रही हैlरेंट एग्रिमेंट के वक़्त इमरजेंसी कॉन्टैक्ट के तौर पर महालक्ष्मी ने बेंगलुरु में ही रहने वाली अपनी मां और बहन का पता और फोन नंबर दिया थाlमकान मालिक ने महालक्ष्मी की मां को फोन किया और उन्हें महालक्ष्मी के घर से आ रही बदबू के बारे में जानकारी दीlबीते 19 दिनों से वैसे ही महालक्ष्मी से मां की बात नहीं हुई थीlमकान मालिक की बात सुन कर वो घबरा गईl महालक्ष्मी के घर की एक चाबी मां के पास रहती थीlवो फौरन चाबी लेकर अपनी दूसरी बेटी के साथ महालक्ष्मी के साथ घर पहुंचीlफर्श पर पड़ा था खून और मांस के टुकड़ेlमकान मालिक और पड़ोसियों की मौजूदगी में घर का दरवाजा खोला गयाlलेकिन दरवाज़ा खुलते ही अंदर से इतनी तेज़ बदबू आई कि सभी पीछे हट गएlकुछ देर बाद हिम्मत कर फिर से वो अंदर गएlफर्श पर हर तरफ खून के निशान थेlमांस के छोटे-छोटे लोथड़े यहां वहां पड़े थेlऔर खून की एक सूखी हुई लकीर कमरे में रखे फ्रिज तक जा रही थीlजैसे ही फ्रिज का दरवाजा खुला एक चीख के साथ सभी लोग उल्टे पैर कमरे से बाहर की तरफ भागेlउस एक पल में उन्होंने जो कुछ फ्रिज के अंदर देखा वो दहलाने वाला थाlफ्रिज में रखे थे दो इंसानी पैर और एक सिरl मकान मालिक सब कुछ समझ चुका थाlउसने फौरन पुलिस को फोन कियाlआनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंचीlअब पुलिस कमरे में दाखिल हुईl लेकिन बदबू इतनी तेज थी कि उनसे रुका नहीं गयाlपुलिस टीम भी बाहर निकल आईlफिर डबल मास्क मंगाया गयाlडबल मास्क पहनकर फिर से पुलिस कमरे में गईlफ्रिज का दरवाजा खुला थाl सामने सबकुछ दिख रहा थाlफ्रिज के सबसे ऊपरी खाने में दो इंसानी पैर रखे थेl बीच के खाने में इंसानी जिस्म के अलग-अलग हिस्से और सबसे निचले खाने में रखा था महालक्ष्मी का सिरIलाश समेटने के लिए बुलाया गया मुर्दाघर का स्टाफlअब फ्रिज के बाहर पुलिस की नजर कमरे के फर्श पर पड़ीl फर्श पर नजर पड़ते ही खुद पुलिस वालों के पांव कांप गएl जमे हुए खून के साथ-साथ छोटे-छोटे मांस के टुकड़े इर्द-गिर्द पड़े थेlअब फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री एंड सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स यानी 'सोको' को मौके पर बुलाया गयाlसोको के लिए भी ये एक अजीब क्राइम सीन थाlऐसे क्राइम सीन से सबूत बटोरना हद से ज्यादा मुश्किल थाlलिहाजा अब मदद के लिए सोको की टीम ने बोरिंग अस्पताल के मुर्दाघर के स्टाफ को बुलायाlमुर्दाघर के स्टाफ के पहुंचने के बाद फ्रिज से लेकर फर्श तक पर बिखरे लाशों के टुकड़ों को समेटा गयाlऔर इसी समेटने के दौरान ये अंदाजा हुआ कि लाश के टुकड़ों की तादाद तीस से चालीस के दरम्यान थीl टुकड़ों में बंटी इस लाश को अब मुर्दा घर भेज दिया गयाlकौन था महालक्ष्मी का कातिलlलाशों के टुकड़े समेटने के बाद अब पुलिस ने कमरे की तलाशी लीlतलाशी के दौरान महालक्ष्मी के बेड पर रखा एक मोबाइल मिलाlये मोबाइल महालक्ष्मी का ही थाlजब मोबाइल की सीडीआर यानी कॉल डिटेल रिकॉर्ड को चेक किया गयाlतो पता चला कि इस फोन से आखिरी कॉल 2 सितंबर को किया गया थाlदो सितंबर के बाद से ना तो इस फोन से कोई कॉल की गई और ना ही कोई कॉल रिसीव की गईlइसी से बेंगलुरु पुलिस ने अंदाजा लगाया कि महालक्ष्मी का क़त्ल 2 से 3 सितंबर के दरम्यान ही हुआ हैl पर सवाल ये था कि आखिर किसी ने इतनी बेरहमी से महालक्ष्मी का कत्ल क्यों कियाl आखिर किसी की उससे क्या दुश्मनी थीlवो क़ातिल कौन थाlतो अब बेंगलुरु पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कीlसाल 2023 में पति से अलग हो गई थी महालक्ष्मी lमहालक्ष्मी की मां और बहन से शुरुआती पूछताछ के बाद पता चला कि साल 2019 तक ये पूरा परिवार नेपाल में ही रहता थाl उसी साल महालक्ष्मी की हेमंत दास नाम के एक नेपाली लड़के से शादी हुई थीlशादी के बाद दोनों रोजगार और बेहतर जिंदगी की उम्मीद लिए नेपाल से बेंगलुरु पहुंचेlबेंगलुरु में हेमंत एक मोबाइल शॉप पर काम करने लगाlजबकि महालक्ष्मी को एक नामचीन मॉल के ब्यूटी शॉप में बतौर सेल्स वूमेन टीम लीडर की नौकरी मिल गईlदोनों बेंगलुरु के नीला मंगला इलाके में किराये के घर में रहने लगेlबाद में दोनों की एक बेटी हुईlसाल 2023 तक उनकी जिंदगी में सब कुछ ठीक थाlलेकिन 2023 में हेमंत और महालक्ष्मी अलग हो गएlबेटी हेमंत दास के साथ रहती थीl जबकि महालक्ष्मी पांच महीने से व्यालीकवल इलाके में किराये के मकान में रह रही थीlवो भी अकेलीlहर 15 दिन या महीने में एक बार वो अपनी बेटी से मिलने हेमंत के घर जाया करती थीlमहालक्ष्मी पर शक करता था पति हेमंत lतफ्तीश के मुताबिक हेमंत और महालक्ष्मी के बीच दूरी की वजह थी लव ट्रायंगलlहेमंत को शक था कि उत्तराखंड के रहने वाले एक हेयर ड्रेसर अशरफ और महालक्ष्मी के बीच अफेयर चल रहा हैlइसी बात को लेकर हेमंत और महालक्ष्मी के बीच काफी झगड़ा होता थाlइसी झगड़े की वजह से करीब 9 महीने पहले महालक्ष्मी अपने पति हेमंत से अलग रहने लगी थीlकुछ महीने मां और छोटी बहन के साथ रही और फिर पांच महीने पहले किराये के घर में शिफ्ट हो गई थीlअजनबी शख्स पर पुलिस को शकlपड़ोसियों के मुताबिक महालक्ष्मी आस पड़ोस में ज्यादा लोगों से घुली मिली नहीं थीlवो किसी से बात भी नहीं करती थीl रोजाना सुबह साढ़े नौ बजे काम पर चली जाती और रात साढ़े दस के बाद घर लौटकर आती थीlपड़ोसियों ने कई बार एक अजनबी शख्स को महालक्ष्मी को घर से पिक और ड्रॉप करते जरूर देखा थाlलेकिन वो शख्स कौन था कोई नहीं जानताl बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक वो इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो अजनबी है कौनlबकौल पुलिस बहुत मुमकिन है कि महालक्ष्मी का क़ातिल वही अजनबी होlपति और हेयर ड्रेसर से लंबी पूछताछlबेंगलुरु पुलिस के मुताबिक वो अब तक महालक्ष्मी के पति हेमंत दास और उस हेयर ड्रेसर अशरफ से लंबी पूछताछ कर चुकी थीlलेकिन इन दोनों से शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि महालक्ष्मी के क़त्ल में इन दोनों का कोई हाथ नहीं थाlइन दोनों के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड में भी दो सितंबर से 19 सितंबर तक ऐसा कुछ नहीं मिलाlजिनसे इन पर शक किया जा सकेlतो फिर सवाल ये था कि आखिर महालक्ष्मी का क़ातिल है कौन-कौन है जिसने इतनी बेदर्दी से उसका क़त्ल किया और लाश के टुकड़ों को फ्रिज में ठूंस दियाlअब अजनबी पर था पुलिस का फोकस बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी के मोबाइल की कॉल डिटेल भी शक की सुई को अजनबी की तरफ घूमा रही थीl हालांकि बकौल पुलिस उस अजनबी की जानकारी उनके पास हैl उसका नाम भी उन्हें पता हैlयहां तक कि ये भी पता है कि महालक्ष्मी के क़त्ल के बाद वो भुवनेश्वर के रास्ते पश्चिम बंगाल जा चुका हैl पुलिस इसलिए उसके नाम का फिलहाल खुलासा नहीं करना चाहती ताकि वो अलर्ट ना हो जाएlपर बेंगलुरु पुलिस की मानें तो एक बार वो शख्स हाथ आ गयाlतो सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगेlपुलिस की थ्योरी में दम पुलिस तफ्तीश में ये भी पता चला है कि 2 सितंबर यानी जिस दिन से महालक्ष्मी ग़ायब हुई और उसका मोबाइल बंद हुआlतभी से महालक्ष्मी के घर पर कभी कोई नहीं आयाlयहां तक कि पड़ोसियों ने भी दो सितंबर या उसके बाद कभी महालक्ष्मी के घर से कोई ऐसी आवाज नहीं सुनीlजिससे उन्हें शक होताl हालांकि क्राइम सीन को देखने के बाद पुलिस का मानना है कि महालक्ष्मी का क़त्ल इसी कमरे में हुआ थाlइस थ्योरी के पीछे की वजह ये है कि जिस इलाके में महालक्ष्मी रहती हैlवहां किसी लाश को लेकर पहली मंजिल तक जाना मुमकिन नहीं हैl बकौल पुलिस बहुत मुमकिन है कि क़त्ल से पहले महालक्ष्मी को कोई बेहोशी या नींद की दवा दी गई हो और इसीलिए घर से कोई आवाज़ नहीं आईlजल्दबाजी में नहीं था कातिल जिस तरह से कत्ल के बाद महालक्ष्मी की लाश के टुकड़े किेए गएlउसे देखकर पुलिस को लगता है कि कातिल जल्दबाज़ी में नहीं थाlयानी क़ातिल ने घर के अंदर तसल्ली से लाश के टुकड़े किएl यानी क़त्ल के बाद भी वो कई घंटे या बहुत मुमकिन है पूरी रात वहीं रहाlहालांकि हैरानी इस बात पर है कि किसी ने भी उसे जाते हुए नहीं देखाlCCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस जिस घर में महालक्ष्मी रहती थीl उस बिल्डिंग के आस-पास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल रही हैl पुलिस को उम्मीद है कि वारदात की टाइमिंग को देखते हुए किसी ना किसी कैमरे में वो अजनबी जरूर कैद हुआ होगाlवैसे जो पुलिस ये तक जानती हो कि क़ातिल भुवनेश्वर के रास्ते पश्चिम बंगाल पहुंच चुका हैlतो जाहिर है वो क़ातिल का असली नाम चेहरा भी जरूर जानती होगीl लिहाजा उम्मीद कीजिए कि बहुत जल्द वो चेहरा और नाम भी सामने आ जाएगाlदिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा है महालक्ष्मी का कत्ल महालक्ष्मी हत्याकांड का मामला साल 2022 के श्रद्धा मर्डर केस जैसा हैlमहालक्ष्मी के कत्ल के 19 दिनों बाद तक लाश के टुकड़े फ्रिज में थेlदिल्ली में श्रद्धा का क़त्ल 18 मई 2022 को हुआ थाl जबकि क़त्ल का खुलासा नवंबर में हुआ थाlक़त्ल के बाद आफताब करीब महीने भर तक फ्रिज से निकाल-निकाल कर लाश के टुकड़ों को किश्तों में ले जाकर जंगल में ठिकाने लगाता रहाlमहालक्ष्मी शादीशुदा थी लेकिन पति से अलग रह रही थीl श्रद्धा बिना शादी के आफताब के साथ लिवइन में रहती थीlश्रद्धा के किसी और के साथ रिश्ते को लेकर आफताब को शक थाl महालक्ष्मी केस में उसके पति हेमंत को उसके अफयेर का शक थाlलेकिन ये शक महालक्ष्मी के क़त्ल की वजह बना या कहानी कुछ और हैlइसका खुलासा तभी होगाlजब क़ातिल पुलिस की गिरफ्त में होगाlहालांकि आफताब की तरह महालक्ष्मी के केस में फिलहाल पुलिस ने उसके पति हेमंत दास को एक तरह से क्लीन चिट दे दी हैl
बिहार-
विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के तहत गया श्राद्ध पितृपक्ष मेले में आए लोगों को पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम और कटहल का पौधा दान किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाते हुए कहा कि पर्यावरण धर्म के तहत मृतक के आत्मा की शांति के लिए पिंड पानी देने का और धरती मां के धधकती आत्मा की शांति के लिए पौधा पानी देने का विधान है ।बनाराखी मूवमेंट के प्रणेता ट्री मैन डॉ कौशल ने कहा कि उनके द्वारा चलाया गया निशुल्क पौधा वितरण सह रोपण में 58 वर्ष व पर्यावरण धर्म सह बनराखी मूवमेंट के 48 वर्ष पूरा होने के उपरांत इस वर्ष विश्व के पांच देश और देश के 10 राज्यों में दो लाख पौधों का वितरण व रोपण और वृक्षों रक्षाबंधन और पर्यावरण धर्म पर गोष्ठी के आयोजन करने का निर्णय लिया है। जिसका उद्घाटन 3 जून को अज़रबैजान के राजधानी बाकू और 13 अगस्त को थाईलैंड के राजधानी बैंकॉक से किया गया था। इसके बाद मध्य प्रदेश दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश में अभियान चलाकर पौधों का वितरण किया गया । उसी कड़ी में मंगलवार को बिहार के पितृपक्ष मेले में आए लोगों के बीच पौधों का वितरण कर उन्हें पर्यावरण धर्म के संबंध में विस्तृत जानकारी दियाI पर्यावरण धर्म गुरु कौशल ने कहा कि समय रहते लोग अपना धर्म के साथ पर्यावरण धर्म को अपनाकर बढ़ते प्रदूषण, भीषण गर्मी, जल संकट और जलवायु परिवर्तन को नहीं रोका गया तो डायनासोर की तरह मानव का भी जीवन लीला समाप्त हो जाएगा। मौके पर भू नंदन ठाकुर, रितेश कुमार तिवारी, संतान कुमार गुप्ता, पारस नाथ गुप्ता, पार्वती देवी, देवमणिया देवी, डाली पंचायत के पूर्व मुखिया अफजाल अंसारी, सत्य सिंह उपस्थित थे।
मलेशिया- विदेश -
मलेशिया- विदेश -दिनांक -26/09/2024-झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिले के मजदूरों का विदेशों में फंसने का सिलसिला जारी हैl झारखंड के प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला एक बार फिर मलेशिया से सामने आया हैlइस बार झारखंड के 70 प्रवासी मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैंl पिछले चार माह से मजदूरों को कंपनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा हैl मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया हैl
मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी दुर्दशा बताई है और सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई हैl साथ ही उन्होंने बकाया वेतन के भुगतान की मांग भी की हैlलोग रोजी-रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं और वहां उन्हें प्रताड़ना का सामना करना पड़ता हैl ऐसे में बड़ी मुश्किल से मजदूर अपने वतन लौट पा रहे हैंl सरकार को मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत हैl उन्होंने बताया कि झारखंड के 70 मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैंl ये फंसे हुए मजदूर हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिले के रहने वाले हैंl
उन्नाव -उत्तर प्रदेश -
उन्नाव -उत्तर प्रदेश -दिनांक -29/09/2024-उन्नाव पुलिस का एक सिपाही ने अपने दोस्तों और बैंक से कर्जा लेकर ऑनलाइन गेम मे 15 लाख रूपये हार गया lजिससे पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गयाl पुलिस ने SP से कहा की आप हर कर्मचारी से 500-500 रूपये दिला देंगे तो मे आत्महत्या नहीं करूंगाI SP ने वार्ता कर मदत का दिया आश्वासन lलोगो का कहना है की जब -तक ऑनलाइन सट्टे पर सरकार रोक नहीं लगाएगीl तब -तक देश के युवा ऐसे होते रहेंगे बर्बाद l
नई दिल्ली -
नई दिल्ली -दिनांक -30/09/2024-झारखंड के पूर्व मंत्री राजा पीटर उर्फ गोपाल कृष्ण पातर ने सोमवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली।नयी दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करायीl
बिहार -
बिहार -दिनांक -02/10/2024-बिहार में बाढ़ से हाहाकार,सीएम नीतीश कुमार ने किया एरियल सर्वे,ले सकते हैं बड़ा फैसलाlमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वे के दौरान कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग मॉनिटर करते रहे कि और क्या-क्या करने की जरूरत हैlताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं होl
रोहतास जिला -बिहार -
रोहतास जिला -बिहार -दिनांक -07/10/2024-बिहार के रोहतास जिले में सोन नदी में डूबने से 06 बच्चों की मौत हो गई। रांची के डोरंडा निवासी जमीन कारोबारी नंदकिशोर राम के 03 बच्चे और उनके रिश्तेदारों के 03 बच्चे शामिल हैं। नंदकिशोर ने अपने साले की एक बेटी की जान बचाई। एक अन्य बेटी की तलाश जारी है। इस घटना के अलावा बिहार में अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हुई l
हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर -
हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर -दिनांक -08/10/2024-हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो गए। जम्मू-कश्मीर में अपनी सहयोगी नेशनल कान्फ्रेंस के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी तो हरियाणा में भाजपा अपने बूते। भाजपा 2014 में मिली 47 सीटों से भी इस बार आगे रही। माना जा रहा था कि लगातार 10 साल सरकार में रहने के कारण भाजपा के खिलाफ जबरदस्त एंटी इन्कंबैंसी है। कई अन्य ताजा मुद्दों को जोड़ कर कांग्रेस भाजपा को जरूर शिकस्त देगी। मगर, ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस का दांव उल्टा पड़ गया। परंपरा तोड़ कर भाजपी ने जीत की हैट्रिक बना ली। हरियाणा के बाद अब झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इन चुनावों पर हरियाणा के नतीजों का क्या असर होगा, यह देखने वाली बात होगीl
मुंबई -
मुंबई -दिनांक -10/10/2024-जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल मे ली अंतिम सांस lमुंबई के अस्पताल में भर्ती थेl2 दिन पहले कहा था की मै ठीक हूं,चिंता की बात नहीं है lरतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधनlमुंबई के अस्पताल से पार्थिव शरीर घर ले जाया गयाlराजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगाlदिग्गज उद्योगपति और देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान- पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा नहीं रहे। रतन टाटा के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी समेत देश की तमाम हस्तियों ने शोक जताया है।दयालु आत्मा, महान नायक रतन टाटा को PM मोदी और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलिlजब भारत-चीन युद्ध के चलते अधूरी रह गई रतन टाटा की प्रेम कहानी, कभी नहीं की शादीlरतन टाटा ने 2011 में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मैं चार बार शादी करने के करीब पहुंचा, लेकिन हर बार डर के कारण या किसी न किसी कारण से मैं पीछे हट गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में काम करते समय उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था और उन्हें भारत लौटना पड़ा क्योंकि उनके परिवार का कोई सदस्य बीमार था। लड़की के माता-पिता ने उसे भारत जाने की अनुमति नहीं दी। कहा जाता है शायद वह इसी कारण आज तक अविवाहित हैंlपद्म विभूषण रतन टाटा नहीं रहे, बारिश में भीगते परिवार को देखकर सबसे सस्ती कार बनाई, फोर्ड से लिया था अपमान का बदलाlजब 69 साल के रतन टाटा ने उड़ाया था फाइटर जेट,बने थे पहले भारतीय, दुनिया ने माना था लोहा,21 साल की उम्र में टाटा ग्रुप के चेयरमैन बनने से लेकर कंपनी को नई बुलंदियों पर पहुंचाने में रतन टाटा की कड़ी मेहनत रही, मिडिल क्लास के कार का सपना पूरा करने में भी बड़ी भूमिका रही, इतना ही नहीं भारत की ग्रोथ में भी रतन टाटा की महत्वपूर्ण भूमिका हैl
भारत देश -
भारत देश -दिनांक -10/10/2024-भारत यात्रा के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज्जू के तेवर बदले-बदले नजर आएlअब वो भारत के खिलाफ नहीं बल्कि चीन के खिलाफ कदम उठा रहे हैंlउन्होंने एक बड़ा फैसला लिया हैlमुइज्जू ने मालदीव में चीनी कंपनी से लामू गाधू ट्रांसशिपमेंट पोर्ट प्रोजेक्ट पर किया गया करार खत्म कर दिया है और उसे भारत को सौंप दिया हैlआपको बता दें कि लामू गाधू ट्रांसशिपमेंट पोर्ट प्रोजेक्ट का काम कंप्लीट करने का पहले कॉन्ट्रैक्ट चीन की कंपनी को मिला थाlचीन की CAMCE कंपनी लिमिटेड के साथ मालदीव सरकार ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया थाlऐसा बताया जाता है lचीन की कंपनी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सुस्त पड़ी थी और काम बेहद धीमी गति से चल रहा थाlमुईज्जू इसी बात से नाराज थे और उन्होंने भारत के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करने का प्लान बनायाl
जम्मू और कश्मीर -
जम्मू और कश्मीर -दिनांक -14/10/2024-जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गयाlइसके बाद से केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया हैlगृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी हैl
गाजियाबाद- उत्तर प्रदेश -
गाजियाबाद- उत्तर प्रदेश -दिनांक -16/10/2024-गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथने वाली घरेलू सहायिका (मेड) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने इस कृत्य के पीछे की बड़ी अजीब वजह बताई हैl उसने कहा कि मालिक मुझ पर नजर रखता था और छोटी-छोटी बातों पर खरी-खोटी सुनाता था, इन सब बातों से मुझे बहुत बुरा लगता थाlयही वजह है कि मैंने कई बार पानी में पेशाब मिलाकर उससे आटा गूंथा और उसी की रोटियां पूरे परिवार को खिलाईंIदरअसल, गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी और उनका परिवार बीते कुछ महीनों से गंभीर रूप से बीमार हो गयाl परिवार के लोग पेट और लीवर की बीमारियों से जूझ रहे थेl शुरू में परिवार ने इसे सामान्य इंफेक्शन समझकर डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआlजब उन लोगों की तबीयत लगातार बिगड़ती गई तो उन्हें खाने में गड़बड़ी का शक हुआlपीड़ित परिवार ने पुलिस को जो शिकायत दी हैlउसमें बताया है कि फ्लैट में मेड का काम करने वाली रीना नाम की महिला पर उन्हें कई दिनों से शक हो रहा थाl जिसके चलते उन्होंने किचन में मोबाइल फोन रखकर रिकॉर्डिंग की तो पाया कि मेड द्वारा आटे में स्वयं की पेशाब मिलाकर उस आटे की रोटियां बनाई गईंlइस मामले में 14 अक्टूबर को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में केस दर्ज किया गया थाl
डोडा जिला -जम्मू-कश्मीर -
डोडा जिला -जम्मू-कश्मीर -दिनांक -04/11/2024-जम्मू-कश्मीरके डोडा जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से दो भाइयों की मौत हो गईlपुलिस अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना में उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयाlउन्होंने आगे बताया कि शवों को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल डोडा लाया गया और उन्हें कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया हैl
उत्तर प्रदेश-
उत्तर प्रदेश- दिनांक -04/11/2024-उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक MiG-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैlपायलट विमान से बाहर निकल गया है। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था,तभी यह हादसा हुआ। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा हैl
बिहार-
बिहार- दिनांक -05/11/2024-पद्म पुरस्कार से सम्मानित बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहींlमंगलवार को दिल्ली एम्स में उन्होंने देर शाम को आखिरी सांस लीlसोमवार की शाम को ही शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी थी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा थाlमंगलवार को उन्होंने अपने प्राण त्याग दिएl इस खबर ने देशभर में उनके शुभचिंतकों को झकझोर कर रख दियाl शारदा सिन्हा के गाये छठ गीत अभी हर तरफ बज रहे हैं और इस महापर्व के बीच में उनके देहांत की खबर से प्रशंसकों में मायूसी छायी हैl
गुजरात-
गुजरात- दिनांक -17/11/2024-गोधरा दंगों पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हालांकि बॉक्स ऑफिस पर सुस्त हैlलेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान इस फिल्म ने अपनी ओर खींचा हैl सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी राय साझा करते हुए पीएम मोदी ने इस फिल्म(द साबरमती रिपोर्ट) को अच्छी बताया हैlकहा कि जो सच होता है वो सामने आ ही जाता हैl
महराजगंज जिला- उत्तर प्रदेश-
महराजगंज जिला- उत्तर प्रदेश- दिनांक -17/11/2024-उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया हैl जहां एक मामा को अपनी ही भांसी से प्यार हो गयाlदोनों के बीच इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि एक-दूसरे से दूर होने के डर से दोनों जहर खा लियाlदोनों का फिलहाल हॉस्पिटल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा हैl पुलिस ने दोनों के और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही हैlजानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला निचलौल के एक मोहल्ले का हैl जहां पर गुरुवार को मामा-भांजी ने एक साथ जहर खा लियाlदोनों की हालत बिगड़ते देख परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचेl सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद दोनों की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया हैl जहां पर दोनों का इलाज चल रहा हैlजब दोनों का इलाज चल रहा था उसी बीच वहां पर पुलिसकर्मी पहुंच गया जिससे मामा ने खुद को और भांजी को बचा लेने की गुहार लगाई हैlपुलिसकर्मी ने जब उससे पूरा मामला जानना चाहा तो मामा ने बताया कि उसका भांजी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा हैlदोनों एक साथ जीना और मरना चाहते हैं. इसलिए वह दुकान से जहर खरीद कर लाया थाlपहले उसने भांजी को जहर खिला दिया इसके बाद उसने खुद भी जहर खा लियाlपुलिसकर्मी इसके बाद भांजी के पास पहुंचा तो भांजी ने बताया कि मामा ने पानी में कुछ घोल दिया थाlउसने मामा ने चाऊमीन के साथ पिला दिया. उसने पीने के थोड़ी देर बाद उसे पेट में तेज दर्द होने लगाlभांजी की उम्र 15 साल बताई जा रही हैlबेटी के जहर खा लेने की बात जब मां को पता चली तो वह अपने ससुराल से वापस मायके आ गईlउसने हॉस्पिटल पहुंचने के बाद पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की 15 दिन पहले तबीयत खराब हुई थीlजिसके बाद वह उसे इलाज कराने के लिए मायके लाई थी और यहीं पर छोड़कर वापस चली गई थीl मां ने बताया कि उसे भाई और बेटी की ऐसी करतूत की कोई आशंका नहीं थीlनिचलौल सीओ अनुज सिंह ने बताया कि मामा-भांजी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा हैlमामले की जांच कर विधिक कार्रवाई का जी रही हैl
झाँसी -उत्तर प्रदेश-
झाँसी -उत्तर प्रदेश- दिनांक -19/11/2024-उत्तर प्रदेश के झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार को आग लगने के कारणों का पता लगाने लखनऊ की चार सदस्यीय टीम सोमवार को पहुंची। टीम ने करीब 35 मिनट तक जले हुए एसएनसीयू की जांच की। 40 मिनट वार्ड पांच में भर्ती नवजातों के परिजन से बात की। करीब साढ़े पांच घंटे तक छह मृत शिशुओं के परिजन समेत 20 डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के बयान दर्ज किए गए। टीम मंगलवार आज भी रहेगी। टीम को सात दिनों में रिपोर्ट देनी है।वहीं, अग्निकांड में बचाए गए जालौन के ग्राम पीपरी अटकइयां निवासी मुस्कान पत्नी विशाल के बच्चे की मौत हो गई।अब मरने वाले बच्चों की संख्या 12 हो गई है।मेडिकल कॉलेज में भर्ती तीन बच्चे अब भी गंभीर हैं। टीम की अध्यक्षता कर रहीं चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक डॉ. किंजल सिंह ने हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया है। उन्होंने कहा कि पहले एक्सटेंशन कॉर्ड में आग लगी। इसके बाद नजदीक के वेंटिलेटर में भी आग लगने से यह हादसा हुआl
रामानुजगंज -छत्तीसगढ़ -
रामानुजगंज -छत्तीसगढ़ - दिनांक -23/11/2024-छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम एवं साथ मे जो लोग थे lकल रात मे सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गए lठीक होने के लिए रामानुजगंज महामाया मंदिर परिसर मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतावो के साथ मिलकर सामूहिक पुजा, हवन एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया l
दिल्ली -
दिल्ली -दिनांक -26/11/2024-आज हेमंत सोरेन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।
दिल्ली-
नई दिल्ली- दिनांक -26/11/2024-आज नई दिल्ली मे कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे,नेता विपक्ष श्री राहुल गाँधी और कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी जी से झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और श्रीमती कल्पना सोरेन ने मुलाकात की।
पश्चिम बंगाल-
पश्चिम बंगाल- दिनांक -29/11/2024-आलू की आसमान छूती कीमतें उपभोक्ताओं को परेशान कर सकती हैं,क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा,झारखंड,बिहार,त्रिपुरा और असम जैसे राज्यों में आलू भेजने पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैंlयह कदम आलू और प्याज की बढ़ती कीमतों के जवाब में उठाया गया है, जिससे बनर्जी को डर है कि इसका सीधा असर उनके अपने राज्य के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।पश्चिम बंगाल के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना,टास्क फोर्स के सदस्यों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बुधवार को हुई बैठक के दौरान बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में बाजार की कीमतों के स्थिर होने तक आलू के निर्यात पर रोक लगाने के फैसले की घोषणा कीl
ऑस्ट्रेलिया-
ऑस्ट्रेलिया- दिनांक -29/11/2024-ऑस्ट्रेलिया सांसद ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाला बिल पास किया है।अब बच्चे फेसबुक-इंस्टाग्राम,टिकटॉक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे।अगर बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट पाए गए तो कंपनियों पर करीब 278 करोड़ रुपए तक जुर्माना लग सकता है।ऑस्ट्रेलिया ऐसा कानून बनाने वाला पहला देश हैl
नई दिल्ली -
नई दिल्ली -दिनांक -19/12/2024-माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने आज नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी0 किशन रेड्डी जी मुलाकात कर रजहरा कोलियरी में उत्खन्न प्रारम्भ करने एवं विस्थापितों को नौकरी देने से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा किया।श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रजहरा कोलियरी को खोलने के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है और हर तरह की व्यवस्था भी की जा चुकी है केवल 20 विस्थापितों को नौकरी दी जानी है जिसपर Attorney General की सहमति भी प्राप्त हो चुकी है। परन्तु अनावश्यक रूप से विलम्ब किया जा रहा है।उपरोक्त मामले में माननीय मंत्री जी ने संबंधित पदाधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रजहरा कोलियरी में विस्थापितों के नौकरी देने से संबंधित मामले को बहुत जल्द दूर कर कोयले का उत्खनन प्रारम्भ किया जाएगा।