लातेहार-झारखंड -
लातेहार-झारखंड -
रांची डाल्टेनगंज मुख्य सड़क एन एच 75 पर लातेहार के देवबार के समीप रांची से गढ़वा जा रही राजा साहेब नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें सवार कई यात्री घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी मनिका रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।।
बरवाडीह प्रखंड -लातेहार-झारखंड -
नई संस्कृति सोसायटी ने किया अति दुर्गम परहिया परिवारों के गांव का दौरा, किया वस्त्र एवं खाद्य सामग्री का वितरण
मोदी जी के सपनों को झूठलाता गांव गेठा अचार गांव में अभी तक कभी बिजली नहीं आई, नहीं आई सड़क और पानी.
आज दिनांक 18 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को नई संस्कृति सोसायटी के तत्वावधान में लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के अत्यंत दुर्गम गांव गेठा अचार के परहीया जाती के लोगों के बीच वस्त्र वितरण एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही साथ वहां की मूलभूत समस्याओं पर भी गोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि आज तक वहां पर बिजली कभी नहीं आई, ना ही सड़क की व्यवस्था है, पानी के लिए भी लोग नदी और नालों पर ही निर्भर हैं. व्यवसाय के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है निहायती गरीबी का जीवन बसर कर रहे 23 परहिया परिवारों का यह छोटा सा गांव सभी तरह के बुनियादी सुविधाओं से वंचित है उक्त अवसर पर नई संस्कृति सोसायटी के सचिव अजीत कुमार पाठक ने बताया कि नई संस्कृति सोसायटी के द्वारा उक्त गांव के उत्थान के लिए सोसाइटी हर तरह के संभव प्रयास करेगी सरकार एवं सभी तरह के सक्षम संस्थाओं से बात करेगी ताकि इस गांव का उद्धार हो सके यहां के लोग भी दैनिक जीवन यापन करने के लिए पलायन से बच सकें अति दुर्गम रास्ते से इस गांव में पहुंचने वाले लोगों में नई संस्कृति सोसायटी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक कुमार पांडे कोर कमेटी सदस्य चंदा झा एवं हिमांशु त्रिवेदी के साथ प्रिया आनंद एवं अजय कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
लातेहार-झारखंड -
बारियातू थाना क्षेत्र के चेकनाका पर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 21 लाख 95 हजार रूपये बरामद किया गया। और आगे की कारवाई भी की जा रही है
लातेहार-झारखंड -
लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी गांव में शुक्रवार की देर रात भीषण घटना घटी।एक दुकान में चोरी करने गए तीन चोर आग में झुलस गए।जिनमें से एक की मौत हो गई।जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।।
लातेहार-झारखंड -
लातेहार;-देवर-भाभी के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग।पत्नी ने भाभी के साथ पति को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।पत्नी ने इसका विरोध किया तो दोनो ने मिल कर दी हत्या।दोनों देवर-भाभी गिरफ्तार।जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुआ गांव की घटना।।
बरियातू थाना-लातेहार-झारखंड -
एसीबी पलामू ने लातेहार जिला के बरियातू थाना के सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह को 20,000 रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया l
लातेहार-झारखंड -
दिनांक -02/09/2024-छिपादोहर-गारू मुख्य मार्ग पर लाभर नाका के पास एक दर्दनाक कार दुर्घटना में मेदिनीनगर हमीदगंज निवासी बिक्की चंद्रवंशी की मौके पर ही मौत हो गई।घटना रात 8 बजे की बताई जा रही है, जब बिक्की चंद्रवंशी अपनी कार से गुमला के चैनपुर से अपने घर मेदिनीनगर जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धीरज कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर थाना ले आई है।वही कार को खाई से निकालने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा रात होने के कारण कार को वही छोड़ दिया गया।
लातेहार-झारखंड -
दिनांक -13/09/2024-पुनः बजरंग दल लातेहार परिवार के द्वारा थैलेसीमिया मरीज अभय तिर्की उम्र 4 वर्ष को मयूर जी द्वारा रक्तदान किया गयाlउनके माता जी ने बताया कि बहुत दिनों से A+ ब्लड की आवश्यकता थी lजिसके कारण 1 महीना से ज्यादा हो गया था lआज बजरंग दल के प्रयास से आज पुनः बालक को ब्लड चढ़ेगीlपूरे बजरंग दल परिवार की ओर से मयूर जी को बहुत-बहुत धन्यवाद आभारI
लातेहार- झारखण्ड-
दिनांक -16/09/2024-जिले में पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश के चलते होटवाग के पास स्थित एनएच-75 पर एक पुलिया पूरी तरह जलमग्न हो गई है, जिससे इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। लातेहार पुलिस ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस मार्ग का उपयोग न करें और अन्य वैकल्पिक मार्गों का सहारा लें। प्रशासन ने एहतियातन लातेहार-मनिका मार्ग को भी बंद कर दिया गया हैlक्योंकि पानी का बहाव अत्यधिक तेज है और यात्रा करना खतरनाक साबित हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि जब तक पानी का स्तर सामान्य नहीं होताlतब तक इस मार्ग पर परिचालन नहीं किया जाएगा। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और यात्रा करने से पहले प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई हैlइस बीच, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई हैlजिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती हैlप्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा हैl
लातेहार- झारखण्ड -
दिनांक -18/09/2024-लातेहार जिले की पुलिस ने पांच लाख के इनामी नक्सली शिवराज सिंह को गिरफ्तार किया हैlवह प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जे जे एम पी)का सब जोनल कमांडर है और उसके खिलाफ लातेहार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 13 मामले दर्ज हैंlलातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शिवराज सिंह अपने दस्ते के साथ क्षेत्र में सक्रिय है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा हैlउन्होंने एसडीपीओ लातेहार अरविंद कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कीlउन्होंने बताया कि टीम ने उसे ग्राम दुबियाही से उस वक्त गिरफ्तार कियाl जब वह भीड़ में शामिल होकर फुटबॉल मैच देख रहा थाlपुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश कीlलेकिन उसे पकड़ लिया गयाlशिवराज को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगीl
छीपादोहर -लातेहार -झारखण्ड-
दिनांक -23/09/2024-दिल्ली के भाजपा सांसद भोजपुरी फिल्म स्टार गायक श्री मनोज तिवारी जी एवं गोरखपुर के भाजपा सांसद भोजपुरी फिल्म स्टार श्री रवि किशन जी छिपा दोहर आना सुनिश्चित हुआ है दिनांक 27 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार समय दोपहर 2:00 बजे छिपा दोहर बाग टोला मोड़ से चेक नाका बस स्टैंड होते हुए छिपा दोहर बाजार शिव मंदिर पेट्रोल पंप तक रोड शो एवं परिवर्तन यात्रा में भाग लेंगे इसलिए सम्मानित ग्रामीण जनता एवं माताएं बहने भाई बंधु दुकानदार भाई सभी जनप्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित है भारी से भारी संख्या में आकर परिवर्तन यात्रा एवं रोड शो शामिल होने के एवं अपना बहुमूल्य समय देl
बालूमाथ- लातेहार -झारखण्ड -
दिनांक -24/09/2024-लातेहार जिले के बालूमाथ में भाजपा सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किशन के रोड शो और जनसभा कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने स्थल का निरीक्षण किया। यह कार्यक्रम बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के जोगियाडीह बिरसा मैदान में आयोजित किया जायेगा। जिसमें दिल्ली के भाजपा सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और गोरखपुर के सांसद रवि किशन भाग लेंगे।यह कार्यक्रम 25 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे रोड शो से शुरू होगाlरोड शो बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के टमटम टोला से शुरू होकर मुख्य सड़क होते हुए जनसभा स्थल तक जायेगाlयह रोड शो करीब दो किलोमीटर का होगाl
लातेहार- झारखण्ड-
लातेहार- झारखण्ड- दिनांक -29/09/2024- दिनांक 29 सितंबर 2024 को दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मासिक बैठक आयोजित किया गया थाl जिसमें आगामी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभिन्न कार्यक्रम एवं लातेहार में बजरंग दल को और कैसे मजबूत किया जाए इस पर विशेष चर्चा की गईl
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल के जिला सहसंयोजक नीतीश यादव जी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का आगामी बहुत सारे कार्यक्रम जैसे शस्त्र पूजन हुतात्मा दिवस गीता जयंती आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रम होना है lउसके लिए l हमें पूर्व में ही तैयारी करना हैl ताकि जिला में कार्यक्रम को संपन्न किया जा सके इसी पर उन्होंने बताया कि हमारे जिले में जितने भी पंचायत हैं lउन पंचायतों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का संगठन विस्तार भी करना हैl ताकि हिंदू समाज संगठित हो सकेlआज कैसे बैठक में और भी बहुत सारे अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयीl
मौके पर शशांक शेखर पांडे राजीव रंजन सुकृत कुमार ओमप्रकाश सोनी सोनू कुमार मुकेश कुमार रितिक साहू आशीष कुमार विवेक सिंह आर के सिंह विशाल सिंह सूरज कुमार प्रद्युम्न कुमार पवन कुमार यादव छोटू कुमार सिंह चंदन कुमार सिंह शुभम यादव सोनू सिंह नवनीत गुप्ता आशीष गुप्ता समेत सैकड़ो कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित रहेl
लातेहार -झारखण्ड-
लातेहार -झारखण्ड- दिनांक -29/09/2024-विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल लातेहार जिला टीम के द्वारा दिनांक 29 सितंबर 2024 को O+ रक्तदान एक महिला जो डिलीवरी पेशेंट थी विगत कई दिनों से सदर अस्पताल में रक्त के अभाव में एडमिट थी उसके लिए श्रीमान अनुज कुमार गुप्ता ने उनके लिए एक यूनिट रक्तदान किया जिसके लिए बजरंग दल जिला समिति उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद करता हैl मौके पर जिला सहसंयोजक नीतीश यादव एवं अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे l
लातेहार -झारखण्ड-
लातेहार -झारखण्ड- दिनांक -10/10/2024-लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र में शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दुर्गा पुजा के शुभ अवसर पर रूट चाट इस तरह से बनाया गया की बालूमाथ से चंदवा की ओर आते समय भूषाड नाला, रांची से चंदवा की ओर आते समय रेलवे ओवरब्रिज एवं लातेहार से चंदवा की ओर आते समय चंदवा ब्लॉक के पास भारी माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक l
लातेहार -झारखण्ड-
लातेहार -झारखण्ड- दिनांक -18/10/2024-बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित मगध कोल परियोजना क्षेत्र में विकास कार्य में लगे वाहनों में अपराधियों ने की आगजनी,अपराधियों ने घटनास्थल पर शूटर प्रदीप गंझु के नाम का पर्चा भी छोड़ाl
लातेहार -झारखण्ड-
लातेहार -झारखण्ड- दिनांक -19/10/2024-चंदवा में ट्रेन के चपेट में आने से हाथी की मौतIशुक्रवार की देर रात्रि का घटनाIट्रेन के नीचे फंसा हुआ है मृत हाथी का शव शव को हटाने के प्रयास में जुटी है रेल प्रशासन Iबरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत मालहन केकराही के पास की घटनाI
लातेहार -झारखण्ड -
लातेहार -झारखण्ड -दिनांक -19/10/2024-बरवाडीह पुलिस तथा सैट के जवान के द्वारा मुर्गीडीह पिकेट के पास जांच में एक किया सेल्टोस वाहन से 01लाख नगद जप्त किया गया हैlजप्त रुपए के संबंध में अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही हैl
चंदवा -लातेहार- झारखण्ड-
चंदवा -लातेहार- झारखण्ड- दिनांक -16/11/2024-लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना हुई थीlइस घटना का जिम्मा राहुल गिरोह ने लिया हैlसोशल मीडिया पर राहुल सिंह ने घटना का जिम्मा लेते हुए कहा है कि चंदवा थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में जो पेट्रोल पंप (मालिक पप्पू सेठ) पर गोलीबारी की घटना हुई हैlवह घटना मेरे गिरोह के द्वारा की गयी है.झारखंड में काम करने वाली कंपनियां, ज़मीन कारोबारी, कोयला कारोबारी, रोड व रेलवे के ठेकेदार सहित अन्य सभी को खास हिदायत है कि पहले हमसे सेटलमेंट और मैनेज करें उसके बाद ही काम प्रारम्भ करें, वर्ना इससे भी बड़ा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहेंlकहा कि अमन श्रीवास्तव, अमन साहू गिरोह और विकास तिवारी गिरोह को जितना जल्दी हो सके सभी कोई पैसा देना बंद करोl
लातेहार -झारखण्ड -
लातेहार -झारखण्ड -दिनांक -17/11/2024-लातेहार जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आपराधिक संगठन राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों के द्वारा लातेहार जिला और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ महीनों से आतंक मचाया जा रहा था। गिरफ्तार अपराधियों में पीयूष उरांव,बादल लोहरा,दीपक लोहरा और दिनेश कुमार शामिल हैंlये सभी चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैंlलातेहार एसपी कुमार गौरव को रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के कुसुमटोली स्थित कृषि फार्म के मैदान में लगभग 12 अपराधियों के द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाई गईlपुलिस की टीम जब घटना स्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखकर वहां से अपराधी भागने लगेlहालांकि इनमें से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि घटनास्थल से लगभग 08 अपराधी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहेlगिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल,गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किए हैंlइस बात की जानकारी डीएसपी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दीl
गारु थाना- लातेहार -झारखण्ड-
गारु थाना- लातेहार -झारखण्ड- दिनांक -18/11/2024-गारू थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुघर्टना में बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय क पंजाबी मोहल्ला निवासी नौशाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गएlजानकारी के अनुसार नौशाद अंसारी बाइक में सवार हो कर जा रहे थेlइसी दौरान उनकी टक्कर एक कार से हो गयीlइसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गयेlजानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता राजदीप रिकी ने मौके पर पहुंचकर घायल नौशाद को अपने वाहन से गारू रेफरल अस्पताल में भर्ती करायाlयहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेदिनीनगर रेफर कर दिया गयाlरेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी अमित आजाद ने बताया कि नौशाद के पैर में कई जगह फ्रैक्चर हुआ हैlउनका प्राथमिक इलाज के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया हैlजानकारी के अनुसार कार सवार किसी वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थेl
लातेहार -झारखण्ड-
लातेहार -झारखण्ड- दिनांक -23/11/2024-पोलटेक्निक कॉलेज लातेहार में मतगणना की तैयारी पुरीlपुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर सुरक्षा को लेकर पुलिस जवान मुस्तैदlसुरक्षा में कोई कमी नहीं हो इसके लेकर खुद पुलिस कप्तान कर रहे हैं निगरानीl
बालूमाथ -लातेहार -झारखण्ड-
बालूमाथ -लातेहार -झारखण्ड- दिनांक -25/11/2024-लातेहार जिले के बालूमाथ में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आएl उन्होंने रांची से चतरा को जोड़ने वाले एनएच 99 को करीब पांच घंटे तक जाम किए रखाlइस वजह से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गईlबाद में प्रशासन के अफसरों ने आंदोलित ग्रामीणों के साथ वार्ता कर मुआवजे के शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया,तब जाम हटाया गयाl
मनिका- लातेहार -झारखण्ड -
मनिका- लातेहार -झारखण्ड -दिनांक -25/11/2024-थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से पांच लोग घायल हो गएlमनिका थाना पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों का इलाज कर गंभीर रूप से घायल दो युवकों को डाल्टनगंज बेहतर इलाज के लिए रेफरकर दिया।घायल में एक बाइक में सुधीर कुमार पिता प्रवीन सिंह , सुनील कुमार पिता गनौर सिंह दोनों एरूआ,सतबरवा निवासी सवार थेlदूसरे बाइक में लक्की कुमार पिता उमेश कुमार,चंदन कुमार,अभिषेक कुमार पिता शिव राम तीनों मनिका निवासी सवार थे।मनिका थाना पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया हैlअज्ञात वाहन की तलाश जारी हैl
लातेहार -झारखण्ड-
लातेहार -झारखण्ड- दिनांक -26/11/2024-लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकिद-बंदुआ जंगल में सोमवार की रात पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे।इस दौरान पुलिस की टीम ने दो उग्रवादियों को पकड़ लिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया जिसमें हथियार व अन्य सामान बरामद किया गयाl
लातेहार- झारखण्ड-
लातेहार- झारखण्ड- दिनांक -12/12/2024-चंदवा थाना क्षेत्र में एकमहुआ गांव के पास बिजली टावर का एंगल कटिंग करते हुए पांच अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गयाl
लातेहार- झारखण्ड-
लातेहार- झारखण्ड- दिनांक -19/12/2024-बरवाडीह(लातेहार) बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के मंगरा पंचायत अंतर्गत अमडिहा बजार टांड़ के खेल मैदान में एक दिवसीय चेरो मिलन सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन कल 20 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चेरो महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष हुलास कुमार सिंह नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के क्रम में चेरो परिवार के विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू, बेतला पूर्व मुखिया संजय सिंह,बलराम सिंह, आशुतोष सिंह चेरो चेरो,भरदुल सिंह चेरो,दुखन सिंह चेरो, मनोज सिंह चेरो, संतोषी सिंह,संभू सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं कल होने वाले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनिका विधानसभा क्षेत्र के झारखंड उत्कृष्ट विधायक रामचंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि दुद्धी यूपी के पूर्व विधायक हरेराम सिंह चेरो, पूर्व डीजीपी गंगेश्वर सिंह चेरो पश्चिम बंगाल उपस्थित रहेंगे। वहीं चेरो प्रखंड कमिटी के लोगों के द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में।